UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form and Counselling Details

UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form: 16 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 के मध्य आयोजित की जाने वाली UP Polytechnic में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। 1986 से लेकर अब तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् का गठन किया गया था। UP Polytechnic का गठन 1986 में किया गया था। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसको देने के लिए राज्य भर से छात्र-छात्राये आवेदन को भरते है। 2024 में UP Polytechnic में एडमिशन लेने के लिए आवेदन फॉर्म आ चुके है। आइये आपको इसके बारे और अधिक विस्तार से जानकारी प्रदान कराएं।

UP Polytechnic Groups and Course List

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 147 राजकीय पॉलिटेक्निक संसथान, 18 अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थान तथा 1874 प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान वर्तमान में संचालित है। इस पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल 77 अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इन संचालित पाठ्यक्रमों को पाठ्यक्रम ग्रुप में विभाजित किया गया है। इन समूहों को Group A, Group E1 and E2, Group B,C,D,F,G,H,I,L और Group K1 and K2 में डिवाइड किया गया है। इन सभी समूहों के पाठ्यक्रमो में संचालित कोर्सेज की सूची नीचे दी जा रही है।

GroupDescriptionCourses Offered
AEngineering & TechnologyCivil Engineering, Mechanical Engineering, Computer Engineering, Electronics & Communication Engineering, etc.
BComputer Science & Information TechnologyComputer Science, Information Technology, Information Science, Web Design & Development, etc.
CAgriculture & Food TechnologyAgricultural Engineering, Food Processing Technology, Horticulture, Agricultural Chemistry, etc.
DPharmacy & Hotel ManagementPharmacy, Hotel Management, Catering Technology, Tourism Management, etc.
EManagement & CommerceBusiness Administration, Hospitality Management, Retail Management, Finance & Accounting, etc.
FArchitecture & DesignArchitecture, Interior Design, Fashion Design, Textile Design, Graphic Design, etc.
GParamedical & NursingMBBS, BDS, BPharma, BSc Nursing, GNM, etc.
HLaw & HumanitiesLLB, BA LLB, BBA LLB, BCA, Journalism & Mass Communication, etc.
IFine Arts & MusicMusic, Dance, Painting, Sculpture, Applied Arts, etc.
JSports & Physical EducationPhysical Education, Sports Management, Yoga, Martial Arts, etc.
K1Agriculture with SpecializationAgricultural Diploma with specialization in specific areas like Dairy Technology, Floriculture, etc.
K2 to K8Various Technical DiplomasSpecific Technician Diplomas like Electrician, Plumber, Draftsman, etc.

UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form and Counselling Last Date

संयुक्त राज्य प्रवेश परीक्षा UP Polytechnic का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा से आवेदक विविध प्रकार के अलग अलग संस्थानों से निर्धारित डिप्लोमा ले सकते है। संयुक्त राज्य प्रवेश परीक्षा 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म 08 जनुअरी 2024 से भरने प्रारम्भ हो चुके है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरबरी 2024 तक है। इसके साथ ही इसकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 के मध्य कराया जायेगा। इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन से सम्बंधित विभिन्न तिथिओ की समय सारणी नीचे दी गई है।

कार्यक्रमतिथि
आवेदन पत्र प्रारंभ तिथि8 जनवरी 2024
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि29 फरवरी 2024
आवेदन पत्र में सुधार4 मार्च 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें8 मार्च, 2024 से आगे
JEECUP Exam Date16 मार्च से 22 मार्च 2024
परिणाम की घोषणा26 अप्रैल 2024
काउंसलिंग प्रारंभ तिथि25 मई 2024
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापनमई 2024 से आगे

UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form Fees

UP Polytechnic प्रवेश परीक्षा की फीस सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 300 रुपये तथा अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है। आवेदक द्वारा इस प्रवेश परीक्षा की फीस को डेविट, क्रेडी कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, कॅश कार्ड, ऑफलाइन चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

वर्गआवेदन शुल्कभुगतान का प्रकार
सामान्य एवं ओबीसीरु. 300ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या एसबीआई शाखा (ईचालान)
एससी/एसटीरु. 200ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या एसबीआई शाखा (ईचालान)

UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form Age Limit

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरने वाले आवेदकों के लिए आयु सीमा 01 जुलाई 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 01 जुलाई 2010 या इसके पहले की होनी चाहिए।

How To Fill UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form Online

UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form
  • उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक 2024 का आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जायेगा। यह ऑफलाइन नहीं भरा जायेगा।
  • आवेदक आवेदन करने से पहले नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर द्वारा विकसित सन्देश एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड बनाकर पॉलिटेक्निक से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने के लिए आपको https://admissions.nic.in/jeecup वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बनाई गई पर रजिस्ट्रेशन आपको मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भरनी होगी जिसपर भविष्य में पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग तथा एडमिशन से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। इससे सम्बंधित मैसेज तथा OTP सभी आपके द्वारा रजिस्टर किये गए नंबर पर ही भेजे जायेंगे।
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने से पहले आप अपनी निर्धारित योग्यता को जरूर देख ले ताकि यह ज्ञात हो जाये की आप इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य है अथवा नहीं है।
  • इस परीक्षा को भरने के लिए सामान्य और ओबीसी आवेदकों को 300 रूपये तथा एससी/एसटी आवेदकों को 200 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी। इसे आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड या चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे।
  • आवेदकों को अधिकतम तीन पाठ्यक्रम समूहों में आवेदन करने की अनुमति दी गई है। इन पाठ्यक्रमों समूहों के नाम समूह- ए, समूह- ई1/ई2, और समूह (बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7 और K8 है।
  • सभी योग्यताओ को जांचने के बाद आवेदक को सभी डिटेल्स को भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन तथा पासवर्ड को जनरेट करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संख्या को भविष्य के लिए कही सुरक्षित नोट कर ले।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपनी लॉगिन आईडी पर जाकर क्वालिफिकेशन डिटेल्स, फोटो, सिग्नेचर, आदि डाक्यूमेंट्स को निर्धारित साइज में उपलोड कर दे।
  • सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के पश्चात आवेदन की फीस पेमेंट कर दे। इसके साथ ही फाइनल सबमिट करते हुए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर ले और सुरक्षित रख ले।

Documents Required To Fill UP Polytechnic JEECUP 2024 Admission Form

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 UP Polytechnic Form 2024 को भरने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। अतः आवेदकों को यह सलाह दी जाती है की इन डाक्यूमेंट्स को फॉर्म भरने से पहले की तैयार रखें।

Required DocumentsFormat Size (in kb)Dimension
नवीनतम फोटोग्राफJPEG/ JPG10 kb to 200 kb3.5 cm (width) x 4.5 cm (Height)
सिग्नेचरJPEG/ JPG4 kb to 30 kb3.5 cm (length) x 1.5 cm (Height)
हाई स्कूल मार्कशीट / सर्टिफिकेट.pdf 1 mbNA
इंटरमीडिएट मार्कशीट / सर्टिफिकेट.pdf1 mbNA
सामान्य निवास प्रमाण पत्र.pdf1 mbNA
जाति प्रमाण पत्र.pdf1 mbNA
वैलिड फोटो आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार या वोटर कार्ड.pdf1 mbNA

UP Polytechnic 2024 Eligibility Criteria

संयुक्त राज्य प्रवेश परीक्षा 2024 द्वारा पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है।

GroupCourse DurationMinimum Educational QualificationDomicile Requirement
A3 YearsPassed 10th exam with at least 35% marksउम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए या यूपी में स्थित किसी स्कूल से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
B3 YearsPassed 10th exam with at least 35% marks and Agriculture subjectAs above
C3 YearsPassed 10th exam with at least 35% marksAs above
D3 YearsPassed 10th exam with at least 35% marksAs above
F2 YearsPassed 10th exam with at least 35% marksAs above
G2 YearsPassed 10th exam with at least 35% marksAs above
H2 YearsPassed 12th exam with at least 35% marksAs above
I2 YearsPassed 12th exam with at least 35% marks (with Biology as a subject)As above
K2 YearsPassed B.Sc with Biology, Chemistry/BiotechnologyAs above

Conclusion

संयुक्त राज्य प्रवेश परीक्षा 2024 के बारे में उम्मीद करते है कि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस तरह से आप पॉलिटेक्निक के माध्यम से डी. फार्मा, सिविल, मैकेनिकल आदि ट्रेड में एडमिशन लेकर अपने भविष्य के सपने साकार कर सकते है।