MSc Physics Course Details In Hindi:- MSc Physics एक दो वर्षीय डिग्री कोर्स होता है जिसे विज्ञान स्नातक के बाद किया जाता है। इस डिग्री कोर्स में भौतिक विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है। भौतिक विज्ञान से एमएससी करने के बाद छात्रों को भविष्य में रिसर्च के क्षेत्र में तथा अध्यापन के क्षेत्र में भी कार्य करने का मौका मिल जाता है। देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटीज द्वारा इस डिग्री कोर्स को सम्पूर्ण कराया जाता है। आइये हम आपको MSc Physics के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कराएंगे।
MSc Physics Ke Baad Kya Kare
MSc Physics को करने के बाद भविष्य में काफी रास्ते खुल जाते है। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से CSIR NET की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Ph. D In Physics की जा सकती है। यह डिग्री पांच साल में संपन्न करायी जाती है।
इसके अलावा यदि कोई छात्र या छात्रा MSc Physics के बाद रिसर्च के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते है तो उनके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के भी कई अवसर मौजूद होते है। MSc Physics को करने के बाद PGT, DSSSB, SSC CGL, UPSC जैसे काफी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद इंटरमीडिएट कॉलेज में लेक्चरर बन सकते है।
MSc Physics Kya Hota Hai
MSc Physics एक दो वर्ष का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होता है। इस कोर्स में भौतिक विज्ञान के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। इस डिग्री कोर्स को करने के बाद रिसर्च साइंटिस्ट, प्रोफेसर, इंटरमीडिएट टीचर, साइंटिफिक अफसर जैसे बेहतरीन पदों पर नौकरी भी कर सकते है।
विभिन्न केंद्रीय यूनिवर्सिटीज द्वारा अलग-अलग एंट्रेंस एक्साम्स आयोजित कराये जाते हैं। स्नातक करने के बाद कोई भी इन एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करके MSc Physics में एडमिशन ले सकते है। MSc Physics की डिग्री को किसी भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा करने से काफी बेहतरीन अवसर प्राप्त होते है।
MSc Physics Kaise Kare
MSc Physics को करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परास्नातक स्तर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय स्तर पर IIT JAM का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप किसी भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में भौतिक विज्ञान से परास्नातक करने के लिए प्रवेश ले सकता है। इसके अलावा कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय स्तर पर CUET-PG की प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर कुछ केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश लिया जा सकता है।
MSc Physics Eligibility In Hindi
MSc Physics में प्रवेश लेने के लिए यूनिवर्सिटीज तथा कॉलेजेस द्वारा कुछ योग्यताये निर्धारित की जाती है जिन्हे पूर्ण करना आवश्यक होता है। इन निर्धारित की गई योग्यताओं में से कुछ इस प्रकार है।
- MSc Physics में प्रवेश लेने के लिए स्नातक डिग्री होनी चाहिए जिसे न्यूनतम 45 प्रतिशत में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। कई विश्वविद्यालयों द्वारा विज्ञान स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत भी निर्धारित किये जाते है।
- MSc Physics में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंको के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाती है।
MSc Physics Full Form
MSc Physics एक दो वर्षीय डिग्री कोर्स होता है। MSc Physics की फुल फॉर्म Master In Physics या परास्नातक (भौतिक विज्ञान) होती है।
MSc Physics Syllabus In Hindi I MSc Physics Me Kitne Subject Hote Hai
MSc Physics का सिलेबस अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। सामान्य रूप से MSc Physics के सिलेबस में Classical Mechanics, Quantum Mechanics, Electromagnetism, Statistical Mechanics, Mathematical Physics, Solid State Physics, Nuclear and Particle Physics, Condensed Matter Physics, Theoretical Physics, Astrophysics and Cosmology, Optics and Phonotics शामिल होता है।
MSc Physics Top Universities In Hindi
MSc Physics को करने के लिए देश भर में काफी यूनिवर्सिटीज मौजूद है। इनमे से काफी तो उच्च स्तर की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीज तथा केंद्रीय यूनिवर्सिटीज भी मौजूद है। इनमे से कुछ इस प्रकार हैं-
- IIT KANPUR
- IIT KHARAGPUR
- IIT ROORKEE
- IIT BOMBAY
- IIT MADRAS
- IIT DELHI
- IIT VARANASI
- DELHI UNIVERSITY
- BANARAS HINDU UNIVERSITY
- ALLAHABAD UNIVERSITY
- ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
- JAWAHAR LAL NEHRU UNIVERSITY
- UNIVERSITY OF HYDERABAD
MSc Physics Entrance Exams In Hindi
MSc Physics में प्रवेश लेने के लिए कई एंट्रेंस एक्साम्स आ आयोजन कराया जाता है जिनमे से कुछ इस प्रकार है:-
- IIT JAM
- CUET PG
- CPGET
- AP GPET
- PU CET
- DUET
- BHU PET
- JNUET
Conclusion
MSc Physics करने के बाद भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों को रिसर्च कर सकते है। इसके अलावा इस क्षेत्र में अध्यापन का कार्य भी किया जा सकता है। यदि आप भी MSc Physics करना चाहते है तो आप विज्ञान स्नातक के बाद सम्बंधित यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रवेश ले सकते है।
Read More-