MSc Maths Course Details In Hindi – A Complete Guide

MSc Maths Course Details In Hindi: गणित एक ऐसा विषय है जिसमे अधिकांश छात्रों का काफी अधिक मन लगता है। ऐसे छात्र अक्सर मैथ्स की कोई न कोई ट्रिक को समझने में लगे रहते है। यदि कोई छात्र अपना करियर मैथ्स में बनाना चाहता है तो उसे मैथ्स से काफी अधिक गहराई से पढाई करनी होगी। देश के लगभग सभी विश्वविद्यालय मैथ्स में ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान करते है। 

गणित से पढ़ाई करने का यह भी फायदा है कि आजकल जो भी प्रतियोग्ताएं होती हैं उनमे गणित विषय से अनिवार्य रूप से प्रश्न पूछे जाते है। यही कारण है कि अधिकतर छात्र गणित में रूचि रखते है। आज हम इस लेख में मैथ्स से परास्नातक करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कराएंगे। 

MSc Maths Kya Hota Hai?

MSc Maths एक दो वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जिसमे Pure Mathematics तथा Applied Mathematics को गहनता से पढ़ाया जाता है। इसमें Advanced Calculus, Linear Algebra, Abstract Algebra, Real Analysis, Complex Analysis, Differential Equations, Topology, Operation Research, Computational Mathematics का अध्ययन कराया जाता है। 

MSc Maths को करने के बाद छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के काफी उच्च अवसर मिलते है। इस डिग्री कोर्स को विभिन्न यूनिवर्सिटीज द्वारा दो वर्ष में संपन्न करा दिया जाता है। इसमें प्रवेश के लिए कई एंट्रेंस एक्साम्स भी आयोजित कराये जाते हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त स्कोरकार्ड के आधार पर यूनिवर्सिटीज में प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती है। 

MSc Maths Eligibility In Hindi

MSc Maths के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों तथा अन्य केंद्रीय संस्थाओं द्वारा लगभग एक सामान ही योग्यताएं निर्धारित की जाती है। इनमे से कुछ इस प्रकार दी है-

  • MSc Maths में प्रवेश लेने के लिए गणित से स्नातक होना अनिवार्य होता है। गणित से स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त कई केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य होता है। 
  • MSc Maths में प्रवेश लेने के लिए सम्बंधित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ से अधिक अंक होने चाहिए। 

MSc Maths Karne Ke Fayde

MSc Maths करने के बाद छात्रों को अक्सर रोजगार के कई अवसर मिल जाते है। इस कोर्स को करने के बाद कोई भी छात्र यदि रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते है तो P.hd कर सकते है। इस डिग्री को करने के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते है।  इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा सरकारी नौकरी भी पायी जा सकती है। इनमे से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम इस प्रकार हैं –

  • UP TGT
  • UP PGT
  • DSSSB
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • NET/ JRF
  • ASSISTANT PROFESSOR
  • RESEARCH MATHEMATICIAN 

MSc Maths Ke Baad Kya Kare?

MSc Maths की डिग्री करने के बाद रिसर्च के क्षेत्र में जा सकते है। इसके अलावा विदेश में भी डाक्टरल फेलोशिप के भी अवसर प्राप्त हो जाते है। इस डिग्री को करने के बाद किसी भी इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यापक का कार्य कर सकते हैं। MSc Maths में रिसर्च के क्षेत्र में भी काफी बेहतरीन संस्थाए मौजूद है जहाँ पर कोई भी छात्र अपना रिसर्च के फील्ड में करियर बना सकते है। 

अमूमन देश भर की यूनिवर्सिटीज में MSc Maths के बाद या तो NET या JRF की परीक्षा देकर P.hd कर सकता है या फिर किसी कॉलेज में प्रोफेसर बन कर अध्यापन का कार्य कर सकता है। 

MSc Maths Entrance Exams In Hindi

MSc Maths में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ तैयार किया जाता है जिनके आधार पर छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जाती है। देश की विभिन्न केंद्रीय यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इन प्रवेश परीक्षाओं के कुछ नाम इस प्रकार हैं-

  • IIT JAM
  • CUET PG
  • NEST
  • TS PGECET
  • MAH CET
  • DUET
  • BHU PET
  • JNUET

MSc Maths Full Form In Hindi

MSc Maths  की फुल फॉर्म मास्टर इन मैथमेटिक्स होती है। यह दो वर्ष का पाठ्यक्रम होता है जिसे देश की लगभग सभी यूनिवर्सिटीज द्वारा कराया जाता है। इसको गणित में परास्नातक भी कहा जाता है। 

MSc Maths Ke Subject

MSc Maths के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में काफी मैथमेटिक्स की कई ब्रांचेज के बारे में पढ़ाया जाता है। इस डिग्री कोर्स में Algebra, Analysis, Differential Equations, Geometry, Probability and Statistics, Numerical Methods, Applied Mathematics, Computer Science, Statistics जैसे काफी सब्जेक्ट्स के बारे में गहनता से अध्ययन कराया जाता है। इन सब्जेक्ट्स में से ही रिसर्च के क्षेत्र में पढ़ाई कराई जाती है। 

MSc Maths Ke Baad Job Option

MSc Maths के डिग्री कोर्स को करने के बाद छात्रों को काफी रोजगार के अवसर मिल जाते है। इस कोर्स के बाद अध्यापन का क्रय किया जा सकता है इनमे से कुछ इस प्रकार है-

  • IBPS PO
  • MATHEMATICS TEACHER
  • PGT OR TGT
  • SCIENTIFIC OFFICER
  • DISTRICT MAGISTRATE
  • MATHEMATICIAN etc.

Conclusion

MSc Maths एक ऐसा कोर्स होता है जिसको करने के बाद कोई भी छात्र अधयापन का कार्य कर सकते है। इसके अलावा इस डिग्री कोर्स को करने के बाद रिसर्च के क्षेत्र में भी जा सकते है।

Read More-