LLB Karne Ke Fayde तथा मा० न्यायाधीश बनने की प्रक्रिया

LLB Karne Ke Fayde-आज के दौर में बढ़ती जनसँख्या के कारण लोगों में विभिन्न प्रकार के विवाद होते रहते हैं। इसके फलस्वरूप देश के अदालतों में हर दिन अनगिनत वादों को दर्ज कराया जाता है। इन वादों के निस्तारण के लिए विधि विषेशज्ञों की देश को बेहद जरुरत है। 

देश की अदालतों में विधि विशेषज्ञों की मांग को पूरा किये जाने के लिए प्रति वर्ष नए-नए विधि महाविद्यालयों को स्थापित भी किया जा रहा है। इन महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट अथवा ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्सेज कराये जाते है। 

इन डिग्री कोर्सेज में LLB सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स है। आइये इस डिग्री कोर्स को करने के फायदों के बारे में जानते है। 

LLB Karne Ke Fayde। LLB Karne Ke क्या-क्या फायदे होते है?

युवाओं के लिए आज के समय में वकील का पेशा काफी बेहतरीन माना जाता है। बढ़ती जनसँख्या के दृष्टिगत आम जनमानस में तरह-तरह की लड़ाई-झगडे होते रहते है जिनका निर्णय अदालतों में ही किया जाता है। यही कारण है कि वकीलों के लिए नौकरी की कभी दिक्कतें पैदा नहीं होंगी। LLB एक ऐसी डिग्री मानी जाती है जिसको करने के बाद व्यक्ति को अपने मूल अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाती है।

यह डिग्री कोर्स व्यावसायिक के साथ-साथ देश के प्रति सेवा करने की भी अपार सम्भावनाये पैदा करता है। इस कोर्स को काफी गहनता से अध्ययन करने के बाद कोई भी एक बेहतरीन न्यायाधीश बन सकता है। LLB Karne Ke Fayde निम्नलिखित हो सकते है-

  • LLB डिग्री लेने के बाद किसी भी न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस की जा सकती है। 
  • LLB करने के बाद बार कौंसिल की परीक्षा दी जा सकती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप अधिकृत वकील बन सकते है। 
  • बार कौंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी न्यायालय में आप मुक़दमे की पैरवी करने की योग्यता प्राप्त कर लेते है। 
  • LLB एक शैक्षिक के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी है। इसको करने के बाद आपको किसी सरकारी नौकरी लेने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप बिना सरकारी नौकरी के ही किसी भी कोर्ट में अपना व्यवसाय कर सकते है। 
  • LLB डिग्री लेने के बाद आप PCS (J) की परीक्षा भी दे सकते है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराइ जाती है। 
  • PCS (J) की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप किसी भी न्यायलय में न्यायाधीश बन सकते है। प्रारंभिक तौर पर आपको जनपद स्तर के न्यायालय में पोस्टिंग दी जाती है। 

LLB Course Details In Hindi

LLB एक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जो देशभर में विभिन्न केंद्रीय तथा राजकीय विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाती है। यह एक स्नातक स्तरीय डिग्री होती है जिसे अमूमन इंटरमीडिएट के बाद किया जा सकता है। कई छात्र इस डिग्री को अपनी स्नातक डिग्री लेने के बाद भी करते है। जैसे की बीएससी या बीए की डिग्री संपन्न करने के बाद LLB की डिग्री लेना प्रारम्भ करते है। 

LLB को तीन साल में छह सेमेस्टर में संपन्न कराया जाता है। इस कोर्स में विधि से सम्बंधित विषयों में स्पेशलिएसशन प्रदान किया जाता है। देश में कई बेहतरीन उच्च शिक्षण संस्थाएं इस डिग्री को देती है। इसमें प्रवेश लेने के लिए इंटरमीडिएट तथा सनतक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। कई विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं का भी आयोजन कराती है। इन प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है। 

LLB Full Form

विभिन्न केंद्रीय तथा राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किये जाने वाले त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम LLB काफी बेहतरीन तथा उच्च रोजगार वाला कोर्स माना जाता है। LLB की फुल फॉर्म बैचलर इन लॉ (Bachelor In Law) होती है। यह कोर्स देश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा तीन वर्षो में संपन्न कराया जाता है। 

इसके अतिरिक्त सभी केंद्रीय तथा राजकीय विश्वविद्यालयों द्वारा विधि के क्षेत्र में BA LLB  कराया जाता है। यह पाठ्यक्रम पांच वर्षीय होता है जिसकी फुल फॉर्म बैचलर इन लॉ एंड बैचलर इन लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB) होती है।  

LLB Entrance Exams

यदि आप देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में LLB करने के लिए प्रवेश लेना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा। इन एंट्रेंस एग्जाम को विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कराया जाता है। इन एंट्रेंस एक्साम्स में कुछ इस प्रकार है-

LLB Colleges In India

LLB करने के लिए देश भर में बहुतायत की संख्या में विश्वविद्यालय तथा उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय मौजूद है। इस डिग्री कोर्स को करने के लिए आप यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित कराये जाने वाले एंट्रेंस एक्साम्स को दे सकते है। एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर आप देश के टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकते है। LLB करने के लिए सबसे बेहतरीन तथा बहुचर्चित कॉलेजेस की लिस्ट इस प्रकार है-

  • National Law School of India University, Bangalore
  •  National Law University, New Delhi
  • Gujarat National Law University, Gandhinagar
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Delhi University, New Delhi
  • University of Allahabad, Prayagraj
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Rajiv Gandhi National University Of Law, Patiala
  • Amity University, Gurugram
  • NALSAR University Of Law
  • National Law University, Kolkata
  • Symbiosis Law School, Pune
  • Babasaheb Bhimrao Ambedkar University of Law, Lucknow
  • Aligarh Muslim University

Frequently Asked Questions (FAQs)

एलएलबी करने से क्या होता है ?

LLB एक तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम होता है जिसको करने के बाद कोई भी छात्र विधि के क्षेत्र में वकील तथा न्यायाधीश बन सकता है। 

LLB में कितने सेमेस्टर होते हैं?

देश के सभी केंद्रीय तथा राजकीय विश्वविद्यालयों में LLB के कोर्स में छह सेमेस्टर होते है जो कि तीन वर्षो में संपन्न कराये जाते है। 

एलएलबी ka सबसे अच्छा कॉलेज कौन है?

वर्तमान में NIRF 2023 रैंकिंग के अनुसार LLB के डिग्री कोर्स को करने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बंगलौर है। 

12वीं के बाद लॉ के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?

यदि कोई छात्र LLB करना चाहता है तो इंटरमीडिएट में छात्र के न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। 

    निष्कर्ष 

    इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद अक्सर छात्रों में यह उत्कंठा होती है कि विधि के क्षेत्र में क्या करियर बनाना सुरक्षित रहेगा अथवा नहीं ? हमने छात्रों के इन आम प्रश्नों के जवाब देने की कोशिश की है। कोई भी छात्र यदि विधि में रूचि रखता है तो वह आसानी से LLB करने के बाद अधिवक्ता से लेकर किसी भी न्यायालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से बन सकते हैं।

    Read Also