Harvard University Me Admission Kaise Le । विदेश में पढ़ाई कैसे करें

Harvard University Me Admission Kaise Le: दोस्तों‚ वैसे तो भारत में काफी अच्छे और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा वाले विश्वविद्‍यालय मौजूद हैं‚ परन्तु विदेशों में अध्ययन का माहौल बिल्कुल ही अलग है। दुनिया के नामचीन विश्वविद्‍यालय जैसे हार्वड विश्वविद्‍यालय‚ कैम्ब्रिज विश्वविद्‍यालय या स्टेनफोर्ड विश्वविद्‍यालय अन्य देशों के टॉप शिक्षण स्ंस्थानों के मुकाबले काफी अच्छी मानी जाती हैं। इस विश्वविद्‍यालय में कैम्ब्रिज‚ बॉस्टन‚ तथा लांगवुड के रूप में तीन मेन कैम्पस हैं जिसमें 11 विभाग शामिल हैं।

Harvard University के बारे में कुछ खास तथ्य :-

  • हार्वड विश्वविद्‍यालय में वर्ष 2023 में रिकार्ड 25‚266 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं।
  • हार्वड विश्वविद्‍यालय में औसतन ट्यूशन फीस तथा हास्टल फीस के रूप में कुल $76,763 अर्थात् 63,62,961 रूपये लगती है।
  • इस विश्विद्‍यालय में सभी फैकल्टीज में कुल 19‚639 शिक्षकों की संख्या है जो कि दुनियाभर में किसी भी विश्वविद्‍यालय में सबसे अधिक हो सकती है।
  • 28 October 1636 को अमेरिका में हार्वड के रूप में कालेज की स्थापना की गयी।
  • हार्वड विश्वविद्‍यालय में हेनरी केलर प्रथम महिला थी जिन्होंने विश्विद्‍यालय से हॉनर्स की डिग्री प्राप्त की थी।
  • हार्वड यूनीवर्सिटी एक प्राइवेट रिसर्च आर्गेनाइजेशन है।
  • यह विश्वविद्‍यालय 5‚457 एकड में फैली हुयी है।
  • इस विश्वविद्‍यालय का मोटो Veritas है जिसका मतलब Truth या सच्चाई होता है।
  • इस विश्वविद्‍यालय से अब तक कुल 48 नोबेल पुरस्कार तथा 48 पुलित्जर पुरस्कार विजेता रह चुके हैं।

How To Take Admission In Harvard University । हार्वड यूनीवर्सिटी में प्रवेश कैसे लें?

हार्वड विश्वविद्‍यालय में एडमिशन लेने के लिए हाई स्कूल का स्काेर जरूरी होता है। इसके साथ ही आपका एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज भी देखी जाती हैं। यहां प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का पृथक पृथक रूप से आवेदनों को जांचा जाता है। जिसके आधार पर प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती है।

Harvard University में प्रवेश लेने के लिए दो तरीके होते हैं।

  • Early Action
  • Regular Decision

Early Action प्रक्रिया के तहत छात्रों द्वारा आवेदन पत्र प्रत्येक वर्ष में 01 नवम्बर तक प्रेषित किये जाते हैं और दिसम्बर तक विश्वविद्‍यालय से नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है।

Regular Decision के तहत छात्रों द्वारा प्रत्येक वर्ष में 01 जनवरी तक प्रेषित किये जाते है और मार्च तक विश्वविद्‍यालय से नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है।

हार्वड विश्वविद्‍यालय में Undergraduate Programmes के लिए आवेदन पत्र की फीस 75$ या 6,200 रूपये होती है। इसके अतिरिक्त Post Graduate Programmes के लिए आवेदन पत्र की फीस 80$ से 105$ तक अर्थात 6600 रूपये से 8600 रूपये तक निर्धारित की गयी है।

हार्वड विश्वविद्‍यालय में एक वर्ष में दो बार आवेदन पत्र प्रेषित किये जा सकते हैं। विश्वविद्‍यालय द्वारा प्रति वर्ष दो बार प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती है।

Harvard University में तीन तरीके से प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवेदन पत्र किये जाते हैं।

  • Common Application
  • Coalition Application
  • Universal College Application Portal

Harvard University में प्रवेश लेने के लिए भारतीय छात्रों को English का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। छात्रों को इस भाषा को अच्छी तरह से पढना‚ लिखना तथा बोलना आना चाहिए। English Language के परीक्षण के लिए TOEFL, IELTS जैसी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिनको उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। इसके अतिरिक्त निम्न परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से विश्वविद्‍यालय में प्रवेश लिया जा सकता है।

Program LevelStandardized TestMinimum Score
UndergraduateSAT or ACTSAT: 1500+ (750+ in each section)
ACT: 34+
Graduate (Business)GMAT730 (average score of admitted students)
Graduate (Other)GRE300 (average score of admitted students)

Harvard University Acceptance Rate

हार्वड यूनीवर्सिटी में एसेप्टेंस रेट काफी कम हाेती है। एसेप्टेंस रेट का अर्थ होता है कि इस विश्वविद्‍यालय में आने वाले आवेदन पत्रों में से स्वीकार किये गये आवेदन पत्रों का अनुपात होता है। हार्वड विशविविद्‍यालय का Acceptance Rate 5.6 है। इसका मतलब है कि प्रति 100 आवेदन पत्रों में 5.6 आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जाता है।

Undergraduate Degree Programs In Harvard University

हार्वड विश्वविद्‍यालय द्वारा Undergraduate Degree Programs के अन्तर्गत कुल 56 विषयों में अध्ययन कराया जाता है। इनकी सूची निम्नवत है:-

Sr. NoUndergraduate Degree Programme
1African And African American Studies
2Anthropology
3Applied Mathematics
4Art, Film, and Visual Studies
5Astrophysics
6Bioengineering
7Biology
8Biomedical Engineering
9Business Administration and Management
10Chemical and Physical Biology
11Chemistry
12Chemistry and Physics
13Classics
14Comparative Literature
15Comparative Study of Religion
16Computer Science
17Earth and Planetary Sciences
18East Asian Studies
19Economics
20Electrical Engineering
21English
22Environmental Science and Engineering
23Environmental Science and Public Policy
24Environmental Studies
25Folklore and Mythology
26Germanic Languages and Literatures
27Government
28History
29History and Literature
30History and Science
31History of Art and Architecture
32Human Developmental and Regenerative Biology
33Integrative Biology
34International Relations
35Linguistics
36Literature
37Materials Science and Mechanical Engineering
38Mathematics
39Mechanical Engineering
40Molecular and Cellular Biology
41Music
42Near Eastern Languages and Civilizations
43Neuroscience
44Philosophy
45Physics
46Psychology
47Religion
48Romance Languages and Literatures
49Slavic Languages and Literatures
50Social Studies
51Sociology
52South Asian Studies
53Special Concentrations
54Statistics
55Theatre, Dance and Media
56Women, Gender and Sexuality

Graduate Degree Programs In Harvard University

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में निम्नलिखित कोर्सेज में ग्रेजुएट प्रोग्राम्स संचालित कराये जाते है।

Sr. NoUndergraduate Degree Programme
1African and African American Studies
2American Studies
3Anthropology
4Applied Computation
5Applied Mathematics
6Applied Physics
7Architecture
8Architecture, Landscape Architecture, and Urban Planning
9Astronomy
10Bioengineering
11Bioethics
12Biological and Biomedical Sciences
13Biological Sciences in Public Health
14Biology
15Biomedical Informatics
16Biophysics
17Biostatistics
18Biotechnology
19Life Sciences
20Business Administration
21Business Economics
22Celtic Languages and Literatures
23Chemical Biology
24Chemical Physics
25Chemistry and Chemical Biology
26Classics
27Clinical Investigation
28Clinical Service Operations
29Comparative Literature
30Computer Science
31Creative Writing and Literature
32Cybersecurity
33Data Science
34Dental Education
35Dental Medicine
36Dental Public Health
37Design
38Design Engineering
39Design Studies
40Digital Media Design
41Divinity
42Earth and Planetary Sciences
43East Asian Languages and Civilizations
44Economics
45Education
46Education Leadership
47Education Leadership (online)
48Education Leadership, Organizations, and Entrepreneurship
49Education Policy and Analysis
50Electrical Engineering
51Endodontics
52English
53Environmental Science and Engineering
54Film and Visual Studies
55Finance
56Geriatric Dentistry, etc.

Conclusion

हार्वड यूनीवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए काफी कडी मेहनत करनी पडती है। यहां पर प्रवेश लेने के लिए English Proficiency Test के स्कोर के आधार पर चयन किया जाता है। इन परीक्षाओं में IELTS, TOEFL तथा PTE में कोई भी एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडती है। इसके अतिरिक्त GMAT या GRE की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडती है जिसके आधार पर आप हार्वड विश्वविद्‍यालय में प्रवेश मिलता है।

Read Also- ANM Course Full Details in Hindi 2024 नर्सिंग के कोर्स की संपूर्ण जानकारी

Read Also- MCA Karne Ke Fayde के बारे में विस्तार से जानिए

Read Also- List Of Total Kendriya Vidyalaya In Uttar Pradesh

1 thought on “Harvard University Me Admission Kaise Le । विदेश में पढ़ाई कैसे करें”

Comments are closed.