डॉक्टर से लेकर IAS तक: Banaras Hindu University में Admission 2024 बदल सकती है आपकी Life

Banaras Hindu University को वर्ष 1915 में मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित किया गया था। इस विश्वविद्यालय को संस्कृत का एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय में प्रेमचंद, राजीव गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री, भूपेन हज़ारिका, जगजीवन राम, मनोज तिवारी, सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने यहाँ से शिक्षा ग्रहण की।

आपको जानकर यह आश्चर्य होगा की इस विश्वविद्यालय में महात्मा गाँधी भी कई बार आये और यहाँ के छात्रों को सम्बोधित किया। इस विश्वविद्यालय को प्राचीन धरोहर, महान लोगों का निवास स्थान, विवधता का खजाना, खेलो का गढ़, भारतीय संस्कृति का संरक्षक तथा परंपरा और आधुनिकता का संगम के रूप में जाना जाता है।

Banaras Hindu University (BHU) Faculties

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में कुल 18 संकाय (Faculty of Arts, Faculty of Commerce, Faculty of Education, Faculty of Law, Faculty of Performing Arts, Faculty of Sanskrit Vidya Dharma Vijnan, Faculty of Social Sciences, Faculty of Visual Arts, Institute of Science, Institute of Science, Institute of Agricultural Sciences, Institute of Management Studies, तथा Institute of Environment & Sustainable Development) जिसमे 140 से अधिक विभाग सम्मिलित है।

आपको बता दे की इस विश्वविद्यालय का परिसर काफी हरा भरा और स्वच्छता से परिपूर्ण रहता है। यह विश्वविद्याला गंगा नदी के तट पर फैला हुआ है। इसके पास असि घाट तथा बाबा विश्वनाथ मंदिर बना हुआ है। जो कि यहाँ के पढ़ने वाले छात्रों तथा आने वाले लोगो के लिए आध्यात्मिक स्थान के रूप में विकसित है।

Banaras Hindu University Top University of India

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को भारत के टॉप यूनिवर्सिटीज में गिना जाता है। यहाँ पर पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा और विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार है। प्रति वर्ष लाखो की संख्या में इस विश्वविद्यालय में एडमिशन में लेने के लिए छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए तयारी करते है। इंटर उत्तीर्ण होते ही छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय सहित देश भर के टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रवेश पाने के लिए तयारी करने लगते है।

Banaras Hindu University Admission Entrance Exams

Banaras Hindu University में प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। स्नातक में एडमिशन में लेने के लिए BHU UET, परास्नातक में प्रवेश लेने के लिए BHU PET तथा Ph.D में एडमिशन लेने के लिए Research Entrance Test की परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है।
1 – UG Entrance Test (BHU UET)
2- PG Entrance Test (BHU PET)
3- Ph.D Entrance Test/ Research Entrance Test (RET)

Banaras Hindu University

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन रहती है। जो भी छात्र या छात्राये एडमिशन लेना चाहते है वे सभी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bhuonline.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करते है।

Banaras Hindu University UET 2024

स्नातक के लिए प्रवेश लेने हेतु Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test UET 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाती है। आपको बता दे की इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड तथा पेन पेपर बेस्ड के दो माध्यम में आयोजित कराइ जाती है।

BHU UET Eligibility Criteria

1 – इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या अप्पेअरिंग होना चाहिए। जो अभ्यर्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुके है उनका न्यूनतम 50 प्रतिशत होनी चाहिए।

2- यदि कोई अभ्यर्थी बैचलर इन साइंस में एडमिशन लेने के लिए बैठता है तो उसके फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा मैथ्स में कुल मिलकर न्यूनतम 50 प्रतिशत होने चाहिए।

3 – अभ्यर्थी के इंटरमीडिएट में लिए गए अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत होने चाहिए।

4 – इस परीक्षा को देने के बाद आवेदक आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ आदि में स्नातक के लिए प्रवेश ले सकते है।

BHU UET Exam Pattern

Banaras Hindu University में प्रवेश लेने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल दो सेक्शन में प्रश्न पत्र आता है। Section A में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जाते है तथा Section B में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, जैसे यदि साइंस स्ट्रीम से है तो फिजिक्स, मैथ्स, तथा केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जायेंगे इसी तरह अन्य स्ट्रीम्स में प्रश्न आते है।


इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते है जो की मल्टीप्ल चॉइस प्रश्नो के रूप में आते है। सेक्शन A में कुल 50 प्रश्न आते है जो की कुल 100 मार्क्स के होंगे। सेक्शन A में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, तथा क्वांटिटेटिव से सम्बंधित प्रश्न आते है। सेक्शन बी में आपकी स्ट्रीम से सम्बंधित 100 मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न जो की कुल 200 मार्क्स होंगे। आपको बता दे की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्नातक प्रवेश परीक्षा मई या जून में प्रति वर्ष आयोजित कराई जाती है।

Banaras Hindu University UET Last 5 Years Cut-off

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट की पिछले पांच वर्षो की कट ऑफ लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है जिससे आप सभी जानकारी बिना कही भटके हुए ले सकते है। यह इसलिए किया गया है ताकि हमारे ग्रामीण परिवेश के अभ्यर्थी आसानी से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एक बेहतरीन विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त कर अपना बेहतरीन करियर बनाये तथा आपको तयारी करने में काफी सहूलियत रहेगी।

Bachelor’s Stream20232022202120202019
Arts450-540430-520420-500400-480380-460
Science470-560450-540430-520410-490390-470
Commerce480-580460-550440-530420-510400-480
Law460-550440-530420-510400-480380-460
Education440-530420-510400-480380-460360-440
BHU UET Last 5 Years Cut-off
Banaras Hindu University

Banaras Hindu University PET 2024

यदि आप बनारस हिन्दू से मास्टर्स करने की सोच रहे है तो आपको बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा को देना होगा। इस परीक्षा को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है। ध्यान दे की इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित नहीं किया जाता है। इस परीक्षा फॉर्म को भरने के आपके पास न्यूनतम बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमे की आपको न्यूनतम 50 प्रतिशत उत्तीर्ण होना चाहिए।

Banaras Hindu University PET 2024 Exam Pattern

इस परीक्षा में जनरल एबिलिटी तथा आप जिस विषय से मास्टर्स करना चाहते है उससे रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है। जनरल एबिलिटी टेस्ट में जनरल नॉलेज, रीजनिंग तथा क्वांटिटेटिव एप्टीटुड से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है। आप इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की साइट पर उपलब्ध इनफार्मेशन बुलेटिन पर जानकारी ले सकते है।

इस परीक्षा को प्रति वर्ष अप्रैल या मई के बीच आयोजित कराइ जाती है। इसके बाद जुलाई से अगस्त के मध्य तक रिजल्ट आने के बाद इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ की जाती है।

BHU PET 2024 Last Year Cut-off

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की वर्ष 2023 की कट ऑफ लिस्ट नीचे तालिका में दी गई है।

Master’s CourseGeneralOBCSC
MA Hindi265-27876-8927-38
MA English188-21858-7938-58
MA Sanskrit185-20049-5516-21
MA History220-25059-6924-32
MA Economics240-26574-8329-36
MA Philosophy215-23565-7425-30
MSc Physics190-21050-5818-22
MSc Chemistry200-22056-6421-25
MSc Mathematics215-23561-6923-28
MSc Zoology185-20549-5717-20
MCom210-23058-6622-27
MBA235-25572-8027-32
LL.M180-20047-5515-18
M.Ed175-19545-5314-17
BHU PET 2024 Last Year Cut-off

Banaras Hindu University RET 2024

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से यदि आप रिसर्च करके प्रोफेसर बनने की राह देख रहे है तो यह इतनी आसान नहीं है। इसके लिए आपको मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट को उत्तीर्ण करना पड़ता है जिसके बाद आप बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी में एडमिशन ले सकते है।

आपको बता दे की इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड तथा पेन एंड पेपर मोड में भी कराइ जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको मास्टर्स डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करनी होती है इसके साथ ही जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरना चाहते है उनको कम से कम एक रिसर्च किसी भी जर्नल में पब्लिश करनी होती है। इसके साथ ही आपको ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन को भी उत्तीर्ण करना होता है जिसके स्कोर के आधार पर ही आप रिसर्च एंट्रेस टेस्ट के फॉर्म को भर सकते है।

Banaras Hindu University RET 2024 Exam Pattern

इस प्रवेश परीक्षा में दो सेक्शन में प्रश्न पत्र आता है। सेक्शन A में रिसर्च एबिलिटी टेस्ट से सम्बंधित 100 मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न आते है जो कुल 300 मार्क्स के होते है इसके साथ ही सेक्शन बी में विषय से सम्बंधित 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन आते है जो कुल 300 मार्क्स के होते है। इस प्रकार रिसर्च एंट्रेस टेस्ट कुल 600 मार्क्स का होता है जिसमे 200 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होते है।

Banaras Hindu University RET 2024 Fees

आपको बता दे की इस प्रवेश परीक्षा को प्रति वर्ष जनुअरी के महीने में आयोजित किया जाता है। इसकी परीक्षा फीस सामान्य अभ्यर्थिओ की 1000/- तथा रिजर्व्ड केटेगरी के लिए 500/- होती है जिसे ऑनलाइन पेमेंट के जरिये भुगतान किया जाता है।

Banaras Hindu University RET 2024 Last Year Cut-off

आपको बता दे की परीक्षा देने के बाद इसका परिणाम मार्च के महीने में दिया जाता है जिसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाती है। इन सभी चरणों के बाद फाइनल मेरिट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।

Ph.d ProgramGeneralOBCSCST
Sanskrit525-550165-17545-5012-15
Hindi495-520155-16540-4510-12
English480-505145-15538-439-11
History470-495140-15036-418-10
Economics500-530150-16040-4510-12
Physics540-570170-18047-5213-15
Chemistry530-560165-17545-5012-14
Mathematics550-580175-18548-5314-16
Zoology510-540160-17042-4711-13
Accounting & Finance505-535155-16541-4610-12
Marketing490-520150-16039-449-11
Business Administration520-550160-17043-4811-13
Law500-530150-16040-4510-12
Education Policy485-515145-15538-439-11
Banaras Hindu University RET 2024 Last Year Cut-off

Banaras Hindu University NIRF Ranking

इस विश्वविद्यालय का कैंपस लगभग 1300 एकड़ से अधिक के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यह एशिया का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित है। NIRF द्वारा वर्ष 2023 में संपूर्ण भारतवर्ष में टॉप 5 यूनिवर्सिटीज के रूप में रैंक किया गया था। इस विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ ही डिपार्टमेंटल लाइब्रेरीज भी बनाई गई है जिससे की छात्रों को पढ़ाई करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है।

आपको जानकर हैरानी होगी की इस यूनिवर्सिटी में भारत कला भवन नाम का म्यूजियम भी बना हुआ है। रेजिडेंशियल फैसिलिटीज में होस्टल्स तथा गेस्ट हाउसेस भी बने हुए है जो की यदि छात्रों के अभिभावक जाते है तो उनके लिए रिज़र्व कराये जाते है।

Read Also- भारत का भूगोल- भौगोलिक स्थिति एवं परिचय

2 thoughts on “डॉक्टर से लेकर IAS तक: Banaras Hindu University में Admission 2024 बदल सकती है आपकी Life”

Comments are closed.