ACT Exam Full Details In Hindi & Syllabus: ACT Exam के बारे में आप ने काफी कुछ सुना होगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही कोई भी बालक संयुक्त राज्य अमेरिका की किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकता है। यदि कोई भी विद्यार्थी अमेरिका में अपनी शिक्षा को संपन्न करना चाहता है तो इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात् वहां के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए योग्य जो जायेगा। इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी निम्न प्रकार से दी जा रही है।
ACT Exam Full Details In Hindi
Feature | Details |
---|---|
Type of Exam | Standardized test |
Purpose | College admission |
Sections | 4 main (English, Math, Reading, Science), 1 optional (Writing) |
Question Format | Multiple Choice (except optional Writing) |
Total Number of Questions | 215 (without Writing), 225 (with Writing) |
Testing Time | 2 hours 55 minutes (without Writing), 3 hours 35 minutes (with Writing) |
Scoring | Each section scored 1-36, composite score is the average of all sections |
Writing Score | 1-36, not included in composite score |
Score Validity | 5 years |
ACT Exam Full Form
ACT Exam का फुल फॉर्म American College Testing होती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की योग्यता को परखना होता है। यह परीक्षा अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु आयोजित कराई जाती है। यदि कोई छात्र जो संयुक्त राज्य अमेरिका का निवासी नहीं है, वह इस परीक्षा को देने के लिए बाध्य होता है। इस परीक्षा में प्राप्त अंको को विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय फॉर्म पर अंकित किये जाते है। इसके पश्चात मेरिट तैयार की जाती है।
ACT Exam Eligibility
ACT Exam को भारत का कोई भी छात्र या छात्रा जो की 13 वर्ष की हो चुकी हो, दे सकते है। इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कोई भी अन्य योग्यता नहीं मांगी जाती है। विद्यार्थी चाहे जिस भी कक्षा में हो, वह इस परीक्षा को दे सकता है।
ACT Exam Fees In India
ACT Exam को मुख्य रूप से दो तरह से आयोजित कराया जाता है। एक राइटिंग ऑप्शन के साथ तथा दूसरा राइटिंग ऑप्शन के बिना आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा में राइटिंग ऑप्शन के साथ यदि आप फॉर्म भरते है तो आपका शुल्क 93$ अर्थात 7710 INR होगी। इसके साथ ही यदि आप बिना राइटिंग ऑप्शन के साथ फॉर्म को भरते है तो आपको 68$ या 5637 INR के रूप में शुल्क अदा करनी होगी। ACT Exam के सम्बन्ध में सभी तरह के अलग-अलग शुल्कों के बारे में नीचे बताया गया है।
ACT (no writing) | 68$ | 5637 INR |
ACT with writing | 93$ | 7710 INR |
Test option change | 25$ | 2072 INR |
Late registration | 38$ | 3150 INR |
Standby testing | 68$ | 5637 INR |
Change Fee | 44$ | 3647 INR |
Score reports to 5th and 6th college choices | 18.50$ | 1533 INR |
Additional Score Reports | 18.50$ | 1533 INR |
Test Information Release | 32$ (before test begins) 40$ (after the test) | 2653 INR 3316 INR |
Score Verification | 58$ | 4808 INR |
ACT Exam Pattern
ACT Exam में कुल 5 सेक्शन होते है।
- English
- Math
- Reading
- Science
- Writing (Optional)
Time Provided-
- English Section में कुल 75 प्रश्नो को पूछा जाता है जिनके लिए 45 मिनट्स का समय दिया जाता है।
- Maths Section में कुल 62 प्रश्नो को पूछा जाता है जिनके लिए 60 मिनट्स का समय दिया जाता है।
- Reading Section में कुल 40 प्रश्नो को पूछा जाता है जिनके लिए 35 मिनट्स का समय दिया जाता है।
- Science Section में कुल 40 प्रश्नो को पूछा जाता है जिनके लिए 35 मिनट्स का समय दिया जाता है।
Note- इस परीक्षा में Writing Section ऑप्शनल होता है। यदि अभ्यर्थी Writing Section ऑप्ट करता है तो 40 मिनट्स में एक Essay लिखना होता है।
Section | Number of Questions | Time Allotment | Description |
---|---|---|---|
English | 75 Multiple Choice | 45 minutes | Tests grammar, usage, mechanics, and rhetorical skills. |
Math | 60 Multiple Choice | 60 minutes | Covers Pre-Algebra, Algebra I & II, Geometry, and Trigonometry. Scientific or graphing calculator allowed. |
Reading | 40 Multiple Choice | 35 minutes | Tests reading comprehension, analysis, and reasoning based on four passages from different subjects. |
Science | 40 Multiple Choice | 35 minutes | Tests interpretation of scientific data and reasoning through various scientific contexts. |
Writing (Optional) | 1 Essay | 40 minutes | Measures written expression and analysis skills. |
Total Time Of ACT Exam–
- With Writing: 3 hours and 35 minutes
- Without Writing: 2 hours and 55 minutes
ACT Exam Registration
- ACT Exam में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है।
- सर्वप्रथम आप अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- इसके पश्चात अपने अकाउंट में जाकर लॉग इन करें।
- डैशबोर्ड में जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपन्न करें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा केंद्र को भी चुन लें।
- अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क को अदा कर सकते है।
ACT Exam Syllabus
ACT Exam में अलग-अलग सेक्शन का सिलेबस निम्नवत है –
English
- Grammar, usage, mechanics, and rhetorical skills through identifying errors, improving sentences, and analyzing passages.
Maths
- Pre-Algebra, Algebra I & II, Geometry, and Trigonometry. Topics include equations, inequalities, functions, graphs, data analysis, probability, and statistics. Scientific or graphing calculator allowed.
Reading
- reading comprehension, analysis, and reasoning based on four passages from different subjects (prose fiction, social science, humanities, and natural science).
Science
- interpretation of scientific data and reasoning through various scientific contexts. Focuses on analyzing data, interpreting research summaries, and evaluating conflicting viewpoints presented in passages and graphs.
Writing
- Measures written expression and analysis skills through an essay prompt that requires analyzing an issue and taking a position.
ACT Exam Subjects
ACT Exam में निम्न विषयों से सम्बंधित प्रश्नो को पूछा जाता है।
- English
- Math
- Reading
- Science
ACT Exam Score Range
ACT exam में प्राप्त स्कोर के आधार पर रेंज को विभाजित किया गया है। इस परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन में 1 से लेकर 36 तक का इंडिविजुअल स्कोर रेंज निर्धारित की गई है। इस स्कोर रेंज को तीन केटेगरी में बांटा गया है जो की इस प्रकार है –
- Below Average Score Range: 1-16
- Average Score Range: 17-24
- Above Average Score Range: 25-36
ACT Exam Test Centres
ACT Exam को आयोजित कराये जाने हेतु भारत में निम्न स्थानों पर टेस्ट सेंटर का निर्माण किया जाता है।
- Ahmedabad
- Bangalore
- Bhubaneswar
- Chennai
- Coimbatore
- Delhi
- Hyderabad
- Indore
- Jaipur
- Kodaikanal
- Mohali
- Mumbai
- Mussoorie
- Salt Lake City
- Vijayawada
ACT Exam Official Website
ACT Exam की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.act.org/content/act/en/products-and-services/the-act.html है।
Conclusion
ACT Exam काफी अच्छा एग्जाम माना जाता है। यदि आप अपने बच्चो को अमेरिका में पढ़ाने का सपना देख रहे है तो आपको इस परीक्षा का फॉर्म भरना अनिवार्य हो जाता है। यदि आपका बच्चा भी तरह वर्ष से अधिक की उम्र का है तो आप इस परीक्षा को दिलवा सकते है।
Read More- Harvard University Me Admission Kaise Le । विदेश में पढ़ाई कैसे करें
Read More- MCA Karne Ke Fayde के बारे में विस्तार से जानिए
Read More- 12th Commerce Ke Bad Kya Karen: जानिए सभी करियर विकल्प