BTC Course Details In Hindi – एक बेहतर अध्यापक बनने की राह

भारत में काफी युवा छात्र एवं छात्राएं अध्यापक बनने के लिए काफी प्रयासरत रहते हैं। वैसे तो कोई भी छात्र  शिक्षा ग्रहण करके किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर तक भी बन  सकता है।  देश में काफी छात्र ऐसे भी हैं जो इतनी अच्छी गुडवत्ता की शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते है। इस कारण से ऐसे छात्र सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर पर शिक्षक बनने की तैयारी करते है। काफी ऐसे भी छात्र व छात्रायें ऐसे भी होते हैं जो कि अपना कैरियर प्राथमिक स्तर पर बनाना चाहते हैं। यदि आप भी अपना कैरियर प्राथमिक स्तर पर अध्यापन के कार्य में बनाना चाहते हैं तो आपको BTC Course Details In Hindi के बारे में विस्तार से समझने की आवश्यकता है। 

BTC Full Form

BTC का फुल फार्म Basic Training Certificate अर्थात् प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होती है। यह कोर्स स्नातक के बाद प्राथमिक स्तर पर अध्यापन कार्य करने के लिए अनिवार्य होता है। इसकी अवधि दो वर्ष होती है। 

BTC Course Details In Hindi

बीटीसी के कोर्स को करने वाले अधिकतर अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर पर अध्यापन का कार्य करते हैं। इस कार्से की अवधि कुल 02 वर्ष होती है। इसको परीक्षा नियामक प्राधिकारी‚ प्रयागराज द्वारा संचालित कराया जाता है।

काेर्स का नामBTC
Basic Training Certificate
(प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र)
कोर्स की अवधि02 वर्ष
काेर्स संचालित कराने वाली संस्था का नामपरीक्षा नियामक प्राधिकारी‚ प्रयागराज‚ उत्तर प्रदेश
कोर्स का उद्देश्यप्राथमिक स्तर (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के अध्यापन कार्य हेतु
कोर्स के बाद कैरियरप्राथमिक स्तरीय विद्‍यालयों में शिक्षक के रूप में
बीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://btcexam.in/

BTC Course Fees

बीटीसी के कोर्स को करने के लिए सरकारी कालेजों तथा प्राइवेट कालेजों द्वारा अलग-अलग फीस निर्धारित की जाती है। प्रवेश फार्म भरने के बाद काउंसिलिंग में यदि आपको सरकारी कालेज मिलता है तो आपकी फीस बेहद कम हो जाती है। सरकारी कालेजों में यह 10‚000 रूपये प्रति समेस्टर निर्धारित की गयी है। इस तरह से कुल 04 सेमेस्टर में आपको 40‚000 रूपये फीस में बीटीसी काेर्स सम्पन्न हो जायेगा।

इसके अतिरिक्त यदि काउंसिलिंग में आपको प्राइवेट कालेज मिलता है तो आपको 30‚000 रूपये से लेकर 40‚000 रूपये तक प्रति सेर्मेस्टर देने होते हैं। इस तरह से पूरे दो वर्ष में आपको लगभग 1‚00‚000 रूपये से 1‚20‚000 रूपये तक में बीटीसी को कोर्स कम्प्लीट हो जायेगा। 

BTC Course Durationकुल दो वर्ष (चार सेमेस्टर)
BTC Course Fees In Government Colleges10‚000 रूपये प्रति सेमेस्टर या‚20‚000 रूपये प्रति वर्ष‚ या 40‚000 रूपये फुल कोर्स
BTC Course Fees In Private Colleges30‚000 रूपये से 40‚000 रूपये प्रति सेमेस्टर या‚60‚000 रूपये से 80‚000 रूपये प्रति वर्ष‚ या 1‚20‚000 रूपये से 1‚60‚000 रूपये फुल कोर्स

BTC Admission Process

बी०टी०सी० में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी‚ प्रयागराज द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती हैः-

  • Basic Training Certificate अर्थात् बी०टी०सी० में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी‚ प्रयागराज द्वारा प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाती है। 
  • इसमें प्रवेश लेने के लिए प्रति वर्ष प्रवेश फार्म निकाले जाते हैं। इन प्रवेश फार्म को भरने के पश्चात राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। 
  • यह मेरिट लिस्ट अभ्यर्थी के एकैडेमिक्स में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर तैयार करायी जाती है। 
  • मेरिट लिस्ट तैयार करते समय अभ्यर्थी के हाई स्कूल‚ इंटरमीडियट‚ स्नातक आदि के प्रतिशत को आधार बनाया जाता है। 
  • परीक्षा नियामक प्राधिकारी‚ प्रयागराज द्वारा राज्य स्तर पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाती है।
  • इस मेरिट लिस्ट के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों की मेरिट अच्छी होती है उनको सरकारी कालेज आवंटित किया जाता है तथा जिन अभ्यर्थियों की मेरिट थोडी कम होती है उनको प्राइवेट कालेज आवंटित किया जाता है। 

BTC Course Eligibility In Hindi

बी०टी०सी० काेर्स में प्रवेश लेने के लिए निम्न योग्यताओं को पूर्ण करना अनिवार्य होती हैं। 

  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को हाई स्कूल‚ इंटरमीडिएट तथा स्नातक न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास नवीनतम जाति प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

BTC Government Colleges List

यदि आप बीटीसी के कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित कॉलेज में से किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते है। बीटीसी करने के लिए वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 67 सरकारी कॉलेज हैं।

S.NCollege  NameCollege Code
1D.I.E.T. AGRA, AGRA (Govt.) Co-Education010001
2D.I.E.T. RAMANPUR HATHRAS, HATHRAS (Govt.) Co-Education020001
3D.I.E.T. MADRAK ALIGARH, ALIGARH (Govt.) Co-Education030001
4D.I.E.T. BAAD MATHURA, MATHURA (Govt.) Co-Education040001
5D.I.E.T. NAGLA AMAN FIROZABAD, FIROZABAD (Govt.) Co-Education050001
6D.I.E.T. BHOGAON MAINPURI, MAINPURI (Govt.) Co-Education060001
7D.I.E.T. HARCHANDPUR KALAN ETAH, ETAH (Govt.) Co-Education070001
8D.I.E.T. FARIDPUR BAREILLY, BAREILLY (Govt.) Co-Education080001
9D.I.E.T. USAWAN ROAD BADAUN, BUDAUN (Govt.) Co-Education090001
10D.I.E.T. SHAHJAHANPUR, SHAHJAHANPUR (Govt.) Co-Education100001
11D.I.E.T. BISALPUR PILIBHIT, PILIBHIT (Govt.) Co-Education110001
12D.I.E.T. KANTH MORADABAD, MORADABAD (Govt.) Co-Education120001
13D.I.E.T. BUDANPUR J P NAGAR AMROHA, J.P. NAGAR (Govt.) Co-Education130001
14D.I.E.T. RAHE RAZA ROAD CIVIL LINES RAMPUR, RAMPUR (Govt.) Co-Education140001
15D.I.E.T. ISMAILPUR BIJNOR, BIJNOR (Govt.) Co-Education150001
16D.I.E.T. NARWAL, KANPUR NAGAR, KANPUR NAGAR (Govt.) Co-Education160001
17DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING PUKHRAYAN KANPUR DEHAT, KANPUR DEHAT (Govt.) Co-Education170001
18D.I.E.T. CHHIBRAMAU KANNAUJ, KANNAUJ (Govt.) Co-Education180001
19D.I.E.T RAJLAMAI POST KISROLI FARRUKHABAD, FARRUKHABAD (Govt.) CoEducation190007
20DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING AJITMAL AURAIYA, AURAIYA (Govt.) Co-Education200001
21D.I.E.T. NEAR KUTCHERY ETAWAH, ETAWAH (Govt.) Co-Education210001
22D.I.E.T. CHOTA MAWANA MEERUT, MEERUT (Govt.) Co-Education220001
23CHAUDHARY CHARAN SINGH D.I.E.T BADKA ROAD, BARAUT, DISTRICT BAGHPAT U.P., BAGHPAT (Govt.) Co-Education 230001
24D.I.E.T. KOTHI GATE HAPUR GHAZIABAD, GHAZIABAD (Govt.) Co-Education240001
25D.I.E.T. DANKAUR GAUTAMBUDH NAGAR, GAUTAMBUDDHANAGAR (Govt.) Co-Education250001
26D.I.E.T. BULANDSHAHAR, BULANDSHAHAR (Govt.) Co-Education260001
27D.I.E.T. MUZAFFARNAGAR, MUZAFFARNAGAR (Govt.) Co-Education270001
28D.I.E.T. SAHARANPUR, SAHARANPUR (Govt.) Co-Education280001
29DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING LUCKNOW J B T C CAMPUS NISHATGANJ LUCKNOW, LUCKNOW (Govt.) Co-Education290001
30D.I.E.T. MOTI NAGAR UNNAO, UNNAO (Govt.) Co-Education 300001
31D.I.E.T. DOORBHAS NAGAR RAIBARELI, RAEBARELI (Govt.) Co-Education310001
32D.I.E.T. SITAPUR, SITAPUR (Govt.) Co-Education320001
33D.I.E.T. NAGHETA ROAD HARDOI, HARDOI (Govt.) Co-Education330001
34D.I.E.T. LAKHIMPUR KHERI, LAKHIMPUR KHERI (Govt.) Co-Education340001
35D.I.E.T. ALLAHABAD, ALLAHABAD (Govt.) Co-Education350002
36D.I.E.T. MANJHANPUR KAUSHAMBI, KAUSHAMBI (Govt.) Co-Education360001
37D.I.E.T. BESIDE TV HOSPITAL KHELDAR PART 1 FATEHPUR, FATEHPUR (Govt.) Co-Education370001
38D.I.E.T. ATARSAND PRATAPGARH, PRATAPGARH (Govt.) Co-Education380001
39D.I.E.T. BARUA SAGAR JHANSI, JHANSI (Govt.) Co-Education390001
40D.I.E.T. LALITPUR, LALITPUR (Govt.) Co-Education400001
41D.I.E.T. VILAGE & POST PINDARI – JALAUN, JALAUN (Govt.) Co-Education410001
42D.I.E.T. VARANASI, VARANASI (Govt.) Co-Education420001
43COLLEGE OF TEACHER EDUCATION (C.T.E.) ARDALI BAJAR VARANASI, VARANASI (Govt.) Co-Education420023
44D.I.E.T. SAKALDIHA CHANDAULI, CHANDAULI (Govt.) Co-Education430001
45D.I.E.T. JAUNPUR, JAUNPUR (Govt.) Co-Education440001
46D.I.E.T SAIDPUR GHAZIPUR, GHAZIPUR (Govt.) Co-Education450001
47D.I.E.T. PATEHARA KALA MIRZAPUR, MIRZAPUR (Govt.) Co-Education460001
48D.I.E.T. URMAURA, ROBERTSGANJ, SONBHADRA, SONEBHADRA (Govt.) CoEducation470001
49D.I.E.T. GYANPUR BHADOHI, SANT RAVIDAS NAGAR BHADOHI (Govt.) CoEducation480001
50D.I.E.T. JAFARPUR AZAMGARH, AZAMGARH (Govt.) Co-Education490001
51D.I.E.T. IMILIYA MAU, MAU (Govt.) Co-Education500001
52D.I.E.T. PAKWAINAR BALLIA, BALLIA (Govt.) Co-Education510001
53D.I.E.T. GORAKHPUR, GORAKHPUR (Govt.) Co-Education520001
54D.I.E.T. DHANEVA DHANEI MAHARAJGANJ, MAHRAJGANJ (Govt.) CoEducation 530001
55D.I.E.T. RAMPUR KARKHANA DEORIA, DEORIA (Govt.) Co-Education540001
56D.I.E.T. KUSHINAGAR, KUSHINAGAR (Govt.) Co-Education550001
57D.I.E.T. BASTI, BASTI (Govt.) Co-Education 560001
58D.I.E.T. BANSHI SIDDHARTHNAGAR, SIDDHARTHNAGAR (Govt.) CoEducation580001
59DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING CENTER HAIDARGANJ CHAUCK FAIZABAD, FAIZABAD (Govt.) Co-Education590001
60D.I.E.T. VIVEK NAGAR SULTANPUR, SULTANPUR (Govt.) Co-Education610001
61D.I.E.T. GANESHPUR BARABANKI, BARABANKI (Govt.) Co-Education620001
62DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING, DARZIKUANGONDA, GONDA (Govt.) Co-Education630001
63D.I.E.T., PAYAGPUR, BAHRAICH, UP, BAHRAICH (Govt.) Co-Education650001
64D.I.E.T. SHRAVASTI, SHRAVASTI (Govt.) Co-Education660001
65D.I.E.T. SHIVRAMPUR CHITRAKOOT, CHITRAKOOT (Govt.) Co-Education670001
66D.I.E.T. BANDA, BANDA (Govt.) Co-Education680001
67D.I.E.T. CHARKHARI MAHOBA, MAHOBA (Govt.) Co-Education690001

Conclusion

यदि किसी भी विद्यार्थी का सपना प्राथमिक स्तर पर अध्यापन का कार्य करने का है, तो उसके लिए बीटीसी करने का विकल्प काफी अच्छा रहता है। इस कोर्स को दो वर्ष में सम्पूर्ण करने के बाद राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निकली जाने वाली वैकंसी में आवेदन कर सकते है। इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद आप आसानी से प्राथमिक स्तर पर अध्यापक बन सकते है।

Read Also:-