GDA Nursing Course Details In Hindi- आज कल युवाओं का ध्यान स्वास्थ्य के क्षेत्र में पढ़ाई करने का अधिक होता है। देश के विभिन्न यूनिवर्सिटीज तथा कॉलेज में कई प्रकार के कोर्स कराये जाते है। कई कोर्स तो इतने महंगे होते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए इन कोर्सेज में प्रवेश लेना असंभव सा हो जाता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA का डिप्लोमा कोर्स संचालित कराया जाता है। हम आपको आगे इस लेख में GDA Nursing Course Details In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करायेंगे।
GDA Nursing Course Details In Hindi
कोर्स का नाम | GDA Nursing |
फुल फार्म | जनरल ड्युटी एसिस्टेंट |
फीस | 6 हजार से 10 हजार के बीच |
कोर्स की अवधि | 6 माह से 01 वर्ष |
कोर्स करने का संस्थान | अपने नजदीकी प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र |
GDA Nursing Course Kya Hai?
GDA की फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant) होती है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसकी अवधि लगभग 6 से 12 महीनों के मध्य होती है। GDA Nursing Course का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि यदि कोई छात्र या छात्रा मेडिकल फील्ड में कोर्स या डिप्लोमा करना चाहते है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो ऐसे छात्र या छात्राएं इस डिप्लोमा को आसानी से अपने निकटम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर कर सकते है।
GDA Nursing Course Fees
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले GDA Nursing Course की फीस लगभग 3 हज़ार रुपये से लेकर 06 हज़ार के मध्य होती है। यह डिप्लोमा कोर्स किसी भी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर किया जा सकता है। इस कोर्स की फीस को केंद्र के आधार पर सामन्तयः भिन्नता भी पाई जा सकती है। आम तौर पर भारत सरकार द्वारा 3 हज़ार से 6 हज़ार के मध्य ही इसकी फीस निर्धारित की गई है।
GDA Nursing Course Eligibility
GDA Nursing Course में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होना भी जरुरी है। यह कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराया जाता है तथा इसके बारे में किसी भी केंद्र पर जानकारी ली जा सकती है।
GDA Nursing Course Syllabus In Hindi
GDA Nursing Course का सिलेबस बेहद ही आसान माना जाता है। इस डिप्लोमा में शरीर की संरचना, रोग विज्ञान, सामान्य उपचार, रोगों की पहचान, इमरजेंसी सेवाएं आदि से सम्बंधित विषयों के बारे में पढ़ाई कराइ जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स का विस्तृत सिलेबस निम्नवत दिया जा रहा है।
- बेसिक ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
- हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सिस्टम
- आँख से सम्बंधित समस्याओं का गहन अध्ययन
- बेसिक नर्सिंग स्किल्स
- मेडिकल कचड़ा का निस्तारण
- शारीरिक संरचना की समझ
- रोग प्रतिरोधक तंत्र
- रेडियोथेरेपी के लिए स्किन केयर
- पेशेंट केयर असिस्टेंट
- दवाओं के बारे में
- मरीज़ की देखभाल
- मरीज़ को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करना
- फर्स्ट ऐड इमरजेंसी तथा सीपीआर की प्रक्रिया
GDA Nursing Salary
यदि कोई भी छात्र या छात्र इस कोर्स को करने के बाद किसी भी अस्पताल में करियर बनाने के लिए जाते है, तो विभिन्न अस्पतालों द्वारा लगभग 10 हज़ार से 25 हज़ार के मध्य सैलरी प्रदान की जाती है। समय के साथ जैसे नर्सिंग के क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाता है उसी तरह से सैलरी में भी वृद्धि की जाती है।
GDA Nursing Course Admission Process
- GDA Nursing में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको उस कॉलेज को खोजना होगा जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते है।
- आप प्रवेश लेने के लिए चयनित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। यदि कॉलेज की वेबसाइट उपलब्ध नहीं है तो आप कॉलेज में जाकर प्रवेश फॉर्म को भर सकते है।
- प्रवेश फॉर्म जमा करते समय अपने अनिवार्य डाक्यूमेंट्स को भी साथ में संलग्न कर दें।
GDA Nursing Course College
उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में GDA Nursing Course में प्रवेश लेने के लिए आप अपने नजदीकी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर संपर्क कर सकते है।
Conclusion
अंत में यदि आप सभी लोग GDA Nursing Course को करना चाहते है आप लोग अपने नजदीकी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में प्रवेश ले सकते है। इस कोर्स में प्रवेश लेने का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि इस कोर्स में बहुत अधिक फीस भी नहीं देनी होती है। ग्रामीण क्षेत्रो के छात्रों के लिए यह एक काफी बेहतरीन कोर्स माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद बेहद आसानी से किसी भी अस्पताल में आसानी से दस से बीस हज़ार की नौकरी कर सकते है।
Frequently Asked Questions
- GDA की सैलरी कितनी है?
आमतौर पर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी 10 हज़ार से 15 हज़ार के मध्य होती है। इस डिप्लोमा को करने के बाद किसी भी अस्पताल में GDA की नौकरी पाई जा सकती है।
- जीडीए कोर्स की फीस कितनी है?
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट लिए संचालित कराये जाने वाले डिप्लोमा की फीस लगभग 3 हज़ार से लेकर 06 हज़ार के मध्य होती है। यह डिप्लोमा कोर्स किसी भी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर किया जा सकता है।
Read Also-
1 thought on “GDA Nursing Course Details In Hindi – सम्पूर्ण जानकारी”
Comments are closed.