Bsc Agriculture Ke Baad Government Job List In 2024

यदि आपने एग्रीकल्चर से पढ़ाई की है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो एक अच्छा करियर विकल्प है। इंटरमीडिएट के बाद अक्सर छात्र एग्रीकल्चर से B.Sc करते है। एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने के बाद इस फील्ड में काफी विकल्प खुल जाते है। आपको एग्रीकल्चर से हायर एजुकेशन लेने के बाद कोई भी सरकारी नौकरी आसानी से मिल सकती है।

अक्सर माना जाता है की ग्रामीण परिवेश से आये है विद्यार्थी ही एग्रीकल्चर आदि की पढ़ाई करते है। इसका मुख्य कारण यह होता है की ग्रामीण परिवेश के छात्रों के पास उतनी अधिक सुविधाएं नहीं होती जिसके कारण उनको कृषि से सम्बंधित जॉब्स के बारे में सर्च करना पड़ता है। यह एक मैथ्स या साइंस के मुकाबले आसान विकल्प माना जाता है। आइये कुछ Bsc Agriculture Ke Baad Government Job में जानकारी प्रदान करते है। 

Bsc Agriculture Ke Baad Government Job कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिलती है ?

Bsc Agriculture एक स्नातक स्तरीय डिग्री है जिसको करने के बाद आप एग्रीकल्चर से सम्बंधित सरकारी नौकरियों में फॉर्म अप्लाई कर सकते है।  इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में निकलने वाली सरकारी भर्तियों में आवेदन किया जा सकता है। एग्रीकल्चर से सम्बंधित विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर कोई भी एग्रीकल्चर से स्नातक किया हुआ व्यक्ति फॉर्म भर सकता है। Bsc Agriculture Ke Baad Government Job की लिस्ट नीचे दी जा रही है:-

जिला कृषि अधिकारी। District Agriculture Officer

जिला कृषि अधिकारी एक बेहद सम्मानित पोस्ट होती है जिसमे एग्रीकल्चर विषय से स्नातक होना अनिवार्य होता है। जिला कृषि अधिकारी बनने के लिए पीसीएस का फॉर्म भरना पड़ता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत आपको किसी भी जनपद में तैनाती दे दी जाती है। जिला कृषि अधिकारी की सैलरी लगभग पचास हज़ार रुपये से लेकर साथ हज़ार रुपये तक होती है। यदि आप भी एग्रीकल्चर विषय में स्नातक किये है तो आप इस पोस्ट के लिए अवश्य अप्लाई कर सकते है। 

जिला कृषि अधिकारी का दायित्व मुख्य रूप से जनपद में कृषि से सम्बंधित परियोजनाओं का कार्यान्वयन तथा कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयासों का धरातल पर सुचारु रूप से क्रियान्वन कराना होता है। 

प्रभागीय वनाधिकारी।  District Forest Officer

Bsc Agriculture करने के बाद आप प्रभागीय वनाधिकारी  भी बन सकते है। प्रभागीय वनाधिकारी बनने के लिए आपको सिविल सर्विसेज का एग्जाम देना पड़ता है। इस परीक्षा में आप वैकल्पिक विषय के रूप में एग्रीकल्चर ले सकते है। यदि किस भी छात्र ने अपनी ग्रेजुएशन एग्रीकल्चर से संपन्न की है तो उसके लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम में एग्रीकल्चर का विषय काफी लाभ पहुंचाता है। 

प्रभागीय वनाधिकारी का मुख्य कर्तव्य जनपद में वन भूमि तथा वृक्षारोपण से सम्बंधित कार्यों को सुचारु रूप से करने का होता है। इस पोस्ट पर काफी बेहतरीन सुविधाएँ भी दी जारी हैं। इसके अतिरिक्त प्रभागीय वनाधिकारी समाज में एक सम्मानित पोस्ट मानी जाती है। 

जिला मत्स्य अधिकारी। District Fisheries Officer

एग्रीकल्चर की ही ब्रांच फिशरीज यानि की मत्स्य पालन में भी रोजगार की काफी अपार संभावनाएं मानी जाती है। यदि कोई छात्र Bsc Agriculture के बाद फिशरीज साइंस में डिग्री लेता है तो इसके लिए जिला मत्स्य अधिकारी बनने के काफी अधिक सम्भावना रहती है। 

जिला मत्स्य अधिकारी का काम जनपद में मछलियों का उत्पादन बढ़ाना तथा सरकार के द्वारा समय-समय पर लायी जाने वाली योजनाओं का सुचारु रूप से क्रियान्वयन करना होता है। 

Bsc Agriculture Ke Baad Government Job Salary

एग्रीकल्चर विषय से बीएससी करने के बाद जब आपकी सरकारी नौकरी लगती है तो शुरुआत में सैलरी 20 हज़ार रुपये से 50 हज़ार रुपये के मध्य से शुरू होती है। यह सैलरी समय पर बढ़ती रहती है। पांच साल की सरकारी नौकरी करने के बाद सैलरी लगभग 70 हज़ार से 1 लाख रुपये तक हो जाती है। 

Bsc Agriculture क्या होता है?

जब कोई छात्र क्लास 12 उत्तीर्ण कर लेता है तथा अपनी हायर स्टडीज के लिए एग्रीकल्चर स्ट्रीम का चयन करता है तो इसके लिए कई विकल्प खुल जाते हैं। Bsc Agriculture के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा अलग-अलग एंट्रेंस एक्साम्स आयोजित कराये जाते है। यदि कोई छात्र इंटरमीडिएट में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, या बायोलॉजी से उत्तीर्ण करता है तो वह एग्रीकल्चर से बैचलर इन साइंस कर सकता है। 

Bsc Agriculture Fees

Bsc Agriculture की फीस भारत में अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अमूमन 20 हज़ार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है। यह फीस सरकारी कॉलेज में कम होती है तथा प्राइवेट कॉलेज में अधिक होती है। इस फीस में हॉस्टल फीस नहीं जोड़ी जाती है। यदि हॉस्टल की फीस को जोड़कर Bsc Agriculture Fees को देखें तो यह फीस 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक हो जाती है। 

Bsc Agriculture Entrance Exams

Bsc Agriculture करने के लिए केंद्रीय विश्विद्यालय एंट्रेंस एक्साम्स का भी आयोजन कराते है। इन विश्वविद्यालयों में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, चंद्र शेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी जैसे काफी नामचीन यूनिवर्सिटीज शामिल है। इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए इंटरमीडिएट के बाद आपको इनमे से किसी भी एक एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है। इसके बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर आपका काउंसलिंग होती है। काउन्सलिंग में आपको कॉलेज का आवंटन कर दिया जाता है।

Bsc Agriculture Colleges

भारत में यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते है तो आपको एक से बढ़िया एक यूनिवर्सिटीज मिल जाएँगी जो आपके सपनो को साकार करने में मदद कराएंगी। कुछ कॉलेजेस जो बीएससी एग्रीकल्चर कराते है इस प्रकार हैं:-

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 
  • चंद्र शेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी कानपूर 
  • दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर 
  • शैम हिग्गिनबोटोम यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल साइंस, प्रयागराज 
  • इंदिरा गाँधी अग्रिक्ल्चरल यूनिवर्सिटी 

Conclusion

यदि कोई छात्र इंटरमीडिएट के बाद Bsc Agriculture करता है तो उसके लिए सरकारी नौकरी पाने के काफी अवसर मिलते है। इन जॉब्स में खास बात यह होती है कि एक्साम्स में कम्पटीशन अन्य एक्साम्स के मुकाबले काफी कम रहता है जिसके कारण बीएससी एग्रीकल्चर करने वाला छात्र आसानी से सरकारी नौकरी ले सकता है।

1 thought on “Bsc Agriculture Ke Baad Government Job List In 2024”

Comments are closed.