आपने यदि कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है तो आपको करियर में बेहतर जॉब्स लेने में आसानी होगी। वैसे तो काफी लोगों का कॉलेज से ही कैंपस प्लेसमेंट हो जाता है। परन्तु कुछ लोग Mca Ke Baad Government Job ही लेना चाहते है। सरकारी नौकरी के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि करियर एक तरह से सुरक्षित हो जाता है। आपको एक बार गवर्नमेंट जॉब लेने के बाद बहुत अधिक धक्के खाने की जरुरत नहीं पड़ती है। आइये हम आपको मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के बाद कुछ सरकारी जॉब्स के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
Mca ke baad government job vacancy
मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री लेने के बाद विभिन्न सेक्टर्स में आपको गवर्नंमेंट जॉब मिल सकती है। बैंकिंग सेक्टर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, जैसे विभिन्न सेक्टर्स में MCA ग्रेजुएट्स की काफी अधिक मांग रहती है उनमे से से कुछ इस प्रकार हैं –
- रेलवे
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- कंसलटेंट
- सिस्टम एनालिस्ट
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
- आर्किटेक्ट
- बिज़नेस एनालिस्ट
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि।
बैंकिंग सेक्टर
बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में काफी बड़ी भूमिका निभाता है। इस सेक्टर में अलग तरह की जॉब्स क्रिएट होती है। आज के डिजिटल टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के वजह से देश की सभी बैंक्स लगभग नेट बैंकिंग से लेकर प्रत्येक चीज़े ऑनलाइन तथा डिजिटल मोड में संचालित करने के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रही है।
अपनी सभी सेवाएं डिजिटल मोड में संचालित किये जाने हेतु बैंकिंग सेक्टर्स में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को काफी अच्छे ऑफर्स मिलते है। यहाँ पर सभी कार्य डिजिटल रूप से संचालित किये जाने के कारण MCA ग्रेजुएट्स के लिए समय समय पर काफी अधिक वैकेंसीज आती रहती है। बैंकिंग सेक्टर में अमूमन निम्न पदों पर वेकन्सी निकली जाती है।
- Business correspondent Supervisor
- Software Developer
- Database Administrator
- System Analyst
- Network Administrator
- Consultant, etc.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs)
देश की पब्लिक सेक्टर कंपनियों में भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जॉब्स काफी अधिक संख्या में निकाली जाती है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर तक में MCA ग्रेजुएट्स के लिए बेहतरीन करियर विकल्प सामने आते है।
इन सेक्टर्स में देश की टॉप कम्पनीज आती है जो की काफी अच्छे पैकेज में MCA ग्रेजुएट्स को हायर करती है। इनमे से कुछ जॉब प्रोफाइल्स जिनमे MCA ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसीज निकाली जाती है वह निम्नानुसार दी गई है-
- कंपनी सेक्रेटरी
- अकाउंट मैनेजर
- प्रोग्राम मैनेजर
- वेब डेवलपर
- कंसलटेंट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सिस्टम मैनेजर, आदि।
Government jobs for MCA freshers
MCA freshers के गवर्नमेंट जॉब्स की तरफ देखे तो यह कहा जा सकता है की अधिकांश गवर्नमेंट सेक्टर्स एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से जॉब्स ऑफर करते है। तथा इनमे यह कोई शर्त नहीं होती है कि MCA freshers के लिए जॉब्स नहीं निकाली गई है।
चाहे MCA freshers हो या फिर एक्सपीरियंस होल्डर्स सभी के लिए एग्जामिनेशन में मेरिट तक पहुंचना अनिवार्य होता है। MCA freshers के लिए कुछ गवर्नमेंट जॉब प्रोफाइल्स नीचे दी जा रही हैं-
- जूनियर वेब डेवेलपर
- जूनियर प्रोग्राम मैनेजर
- प्रोग्राम असिस्टेंट
- असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर
- असिस्टेंट मार्केटिंग हेड (टेक्निकल)
MCA Ke Baad Government Job Profiles
Web Developer
भारत सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट्स द्वारा इस पोस्ट के लिए वेकन्सी निकाली जाती है। इस पोस्ट पर वेब डेवेलपर के रूप में कार्य करना पड़ता है। गवर्नमेंट ऑफिशल्स की अलग अलग तरह के पोर्टल्स तथा वेबसाइट को क्रिएट कराये जाने के लिए इस पोस्ट पर वैकेंसीज निकाली जाती है।
Salary – वेब डेवलपर की सैलरी न्यूनतम पांच लाख प्रति वर्ष से लेकर बिस लाख रुपये प्रति वर्ष के मध्य होती है।
Software Engineer
ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार तथा केंद्र सर्कार नागरिको के लिए नए नए सॉफ्टवर्स को डेवेलप कराती है। इन सॉफ्टवर्स तथा पोर्टल्स को डेवेलोप करने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अहम् भूमिका रहती है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य बेहद संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण होता है। किसी भी वेबसाइट या पोर्टल की गुडवत्ता उसके यूजर फ्रेंडली फीचर से जाना सकता है। यदि कारण है की सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करने में इन लोगों की भूमिका काफी अहम् होती है।
Salary– सॉफ्टवेयर इंजीनियर को केंद्र तथा राज्य सरकार अलग-अलग सैलरी देती है। यदि दोनों की औसत सैलरी की बात की जाये तो इनकी सैलरी न्यूनतम 05 लाख रुपये से लेकर 35 लाख तक जाती है।
Mca Ke Baad Government Job Salary
MCA को करने के बाद जब आपकी गवर्नमेंट जॉब लग जाती है तो सवाल सैलरी का आता है की कितनी सैलरी मिलेगी? इन्क्रीमेंट कब मिलेगा? सैलरी कब बढ़ेगी? MCA ग्रेजुएट्स को गवर्नमेंट जॉब्स में पे कमिशन के आधार पर सैलरी दी जाती है।
आजकल कुछ विभागों में कोंट्राक्टुअल बेसिस पर भी जॉब्स ऑफर करे जाते है परन्तु वह कुछ निश्चित सीमा के लिए ही होते है। वही जो जॉब्स पूर्ण रूप से सरकारी होते है उन जॉब्स में बिच में सरकारी नौकरी नहीं छोड़नी पड़ती है वल्कि उनमे सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया अपने जाती है। Bca+Mca Salary In India per month की डिटेल्स नीचे दी जा रही है।
Pay Commission– 7th
Pay Level – Between 10 to 15
Pay Scale – Starting from INR 56,100 to 2,25,000 monthly excluding DA And other Arriers
Total Salary In Hand – From INR 70,000 to INR 3,00,000 on monthly basis depending on your job profile.
Annual Increment- From 3 percent to 8 percent Depending upon your Job Profile
सरकारी नौकरी में काफी अच्छी सैलरी मिलती है। परन्तु यह कहना की बहुत अच्छी होती है तो गलत होगा। MCA ग्रेजुएट्स को सरकारी नौकरी की अपेक्षा अलग अलग मल्टी नेशनल कम्पनीज काफी अच्छा सैलरी पैकेज देती है जो की गवर्नमेंट जॉब्स की अपेक्षा काफी अधिक होता है।
यदि मल्टीनेशनल कम्पनीज के सैलरी पैकेज की बात की जाये तो इनमें 03 लाख से लेकर 50 लाख तक का वार्षिक सैलरी पैकेज मिल जाता है। इसके अलावा इनमे सैलरी काफी तेज़ी से बढ़ती है।
MCA salary after 5 years experience
MCA ग्रेजुएट्स को सरकारी तथा गैर सरकारी जॉब्स आसानी से मिल जाती है। इसका कारण होता ही कि वह किसी न किसी फील्ड में स्पेशलिस्ट होते है। सभी कम्पनीज और गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स समय समय पर इंक्रीमेंट देते रहते है।
यदि MCA ग्रेजुएट्स की सैलरी पांच वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद देखे तो यह इनकी पहले वर्ष की सैलरी से पचास प्रतिशत तक बाद जाती है। हालाँकि गवर्नमेंट सेक्टर में सैलरी की बढ़ोत्तरी बहुत अधिक नहीं हो पाती है। जबकि प्राइवेट सेक्टर में सैलरी के पैकेज में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है।
Conclusion
MCA ग्रेजुएट्स जो कि सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो यह स्पष्ट है कि गवर्नमेंट सेक्टर में बहुत अधिक ग्रोथ नहीं होती है। परन्तु यह कहा जा सकता है कि आपका करियर सुरक्षित हो जाता है। जिस तरह से प्राइवेट कम्पनीज में जॉब्स से निकाले जाने का डर होता है वह गवर्नमेंट जॉब्स में नहीं होता है। समय-समय पर गवर्नमेंट सेक्टर्स द्वारा जॉब्स वेकन्सी निकली जाती रहती है जिनमे आप आसानी से https://www.naukri.com/mca-govt-jobs पर अप्लाई कर सकते है।
Read Also-
2 thoughts on “MCA Ke Baad Government Job जो बेहतर हैं आपके लिए”
Comments are closed.