Arts Lene Ke Fayde -12th के बाद करियर ऑप्शन्स

Arts Lene Ke Fayde: हाईस्कूल की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के उपरांत छात्र एवं छात्राये इंटरमीडिएट में स्ट्रीम लेने के लिए असमंजस में पड़ जाते है। हाईस्कूल के बाद फर्स्ट ईयर में बच्चे साइंस स्ट्रीम या कॉमर्स स्ट्रीम या आर्ट्स स्ट्रीम में जाते है। इन्ही के आधार पर देश के विभिन्न यूनिवर्सिटीज इन स्ट्रीम्स में अलग-अलग कोर्सेज को संपन्न करते है। आज कल एक चलन सा हो गया है कि हाईस्कूल करने के बाद बच्चो के माता पिता उनको साइंस स्ट्रीम में जाने के लिए फाॅर्स करते है या यूं कहे कि साइंस स्ट्रीम में करियर को लेकर अन्य किसी स्ट्रीम के मुकाबले काफी अधिक सम्भावनाये मिल जाती है। 

इसका यह मतलब नहीं है कि आर्ट्स लेने से कोई फायदा नहीं है। अक्सर परनेटस को यही लगता है कि बच्चे को यदि अच्छा करियर देना चाहते है तो उनको साइंस स्ट्रीम में ही जाना चाहिए। आज हम आपको इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले टॉपिक  Arts Lene Ke Fayde के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कराएँगे। 

High School Ke Baad Arts Lene Ke Fayde

जैसे ही बच्चा हाईस्कूल की परीक्षा पास करता है वैसे ही उसके सामने कई विकल्प खुल जाते है। जैसे की या तो बच्चा आर्ट्स ले या साइंस ले या फिर कॉमर्स लेकर बिज़नेस की दुनिया में चला जाये। हाईस्कूल के बाद Arts Lene Ke Fayde कई है जिनमे से कुछ नीचे बिन्दुबार दिए जा रहे है। 

  • आर्ट्स में एडमिशन लेने के बाद छात्र एवं छात्राओं  के पास इंटरमीडिएट के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बी0ए0 ), मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एम0ए0), और डॉक्टर इन फिलॉसॉपी (पी0एच0डी0) जैसे कोर्स करके किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर आर्ट्स से सम्बंधित विषय में रिसर्च कर सकता है। 
  • यदि कोई छात्र इंटरमीडिएट के बाद किसी भी आर्ट्स से सम्बंधित विषय में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री कर लेता है तथा उसके बाद वह बैचलर इन एजुकेशन की डिग्री ले लेता है तो वह छात्र आसानी से किसी भी इंटरमीडिएट कॉलेज में पीजीटी या टीजीटी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए लेक्चरर बन सकता है।
  • इंटरमीडिएट के बाद आर्ट्स में बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद छात्र किसी भी एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओ में फॉर्म भर सकता है। जैसे एसएससी या UPSSSC के द्वारा समय समय पर निकले जाने वाले फॉर्म्स को आसानी से भर सकते है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद आप आसानी से अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। 
  • अमूमन यह माना जाता है कि आर्ट्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि छात्र के पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है वही साइंस की स्ट्रीम लेने से थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

12th Ke Baad Kya Kare Arts Students

इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण कर लेने के बाद विद्यार्थियों के पास काफी विकल्प खुल जाते है। आर्ट्स स्ट्रीम में काफी विषय आते है जिनमे से कुछ निम्न प्रकार है-

  • हिंदी 
  • इंग्लिश 
  • इकोनॉमिक्स 
  • जियोग्राफी 
  • फिलोसोफी 
  • राजनीति शास्त्र
  • मनोविज्ञान 
  • एजुकेशन आदि 

आर्ट्स स्ट्रीम में आने वाले विषयो में भारतीयों विश्वविद्यालयों द्वारा काफी अलग अलग कोर्स और डिग्री कराइ जाती है। इन विषयो में स्नातक स्तर पर तथा परास्नातक स्तर पर डिग्री दी जाती है। आर्ट्स से सम्बंधित विषयों में निम्न कोर्सेज कराये जाते है। 

  • बैचलर इन आर्ट्स 
  • मास्टर इन आर्ट्स 
  • डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी 
  • बैचलर इन एजुकेशन 
  • मास्टर इन एजुकेशन 

इन डिग्री कोर्सेज को प्रदान करने के लिए खास बात यह है कि किसी खास विषय में ही इन डिग्री को प्रदान किया जाता है। इसका आशय यह है कि स्नातक स्तर पर आपको किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन प्रदान की जाती है। स्नातक के विषय के आधार पर आप परास्नातक डिग्री कोर्स में आपको इसी विषय में मास्टर्स की डिग्री प्रदान कराइ जाती है। इसके बाद किसी खास विषय में मास्टर्स करने के उपरांत सम्बंधित विषय की ब्रांच में आपको डॉक्टर्स डिग्री दी जाती है। डॉक्टर्स की डिग्री में आपको रिसर्च से सम्बंधित कार्य करना पड़ता है। इसके आधार पर आपको किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है। 

Top Arts Universities/Colleges In India

आर्ट्स स्ट्रीम से इंटरमीडिएट करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात जो होती है वह यह  है कि आर्ट्स से हायर स्टडीज किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से की जाये। वैसे तो आज के दौर में जगह जगह पर कॉलेजेस की भरमार हो गई है जिनसे कोई भी डिग्री आसानी से ली जा सकती है। ऐसी डिग्री इन कॉलेजेस से लेने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से हायर स्टडीज करना चाहते है तो आपको देश के टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए प्रयास करना चाहिए। हम आपको नीचे देश की आर्ट्स सब्जेक्ट्स के आधार पर टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची उपब्लध करा रहे है। 

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 
  • जवाहर लाल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
  • जामिआ मिलिए इस्लामिआ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 
  • इलाहबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ आदि। 

12th Arts Ke Baad Govt Jobs List

 जब आप इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण कर लेते है तथा हायर स्टडीज भी आर्ट्स से सम्बंधित विषय से सम्पन्न कर ली है तो आपके सामने जॉब्स के कई सारे अवसर खुल जाते है। जैसे आप आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके सिविल सर्विसेज की तयारी कर सकते है। इसके अतिरिक्त SSC CGL, SSC CHSL जैसी काफी प्रतियोगी परीक्षाओ में बैठ सकते है। इंटरमीडिएट आर्ट्स से करने के बाद काफी तरह की गवर्नमेंट जॉब्स में अप्लाई कर सकते है। कुछ गवर्नमेंट सर्विसेज के बारे में हम आपको नीचे सूची प्रदान कर रहे है। 

  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट 
  • सब डिविशनल मजिस्ट्रेट 
  • सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस 
  • अपर जिलाधिकारी 
  • तहसीलदार 
  • नायब तहसीलदार 
  • राजस्व निरीक्षक 
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी 
  • सेवायोजना अधिकारी 
  • मुख्य विकास अधिकारी आदि।

इस तरह से स्पष्ट है की कोई भी छात्र इंटरमीडिएट में आर्ट्स स्ट्रीम लेने के बाद आसानी से काफी अच्छा करियर बना सकता है। 

Conclusion

इंटरमीडिएट में आर्ट्स लेने के बाद कोई भी छात्र या छात्रा बैचलर्स की डिग्री के साथ साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करते हुए अपना भविष्य बेहतर कर सकता है। आपको बता दे की आजकल अधिकतर सिविल सर्विसेज की तयारी करने वाले छात्र आर्ट्स से सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करते है। इसका मुख्य कारण यह है कि सिविल सर्विस में ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप किसी एक विषय का चयन करना पड़ता है। अतः आप लोग आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आसानी से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप किसी भी एक दिवसीय परीक्षा की तयारी कर सकते है।

Read Also

1 thought on “Arts Lene Ke Fayde -12th के बाद करियर ऑप्शन्स”

Comments are closed.