B.com Ke Baad Kya Kare तथा B.com करने के क्या फायदे होते हैं

B.com Ke Baad Kya Kare के बारे में आजकल सभी छात्र-छात्रायें अपने बेहतर भविष्य के लिए तरह-तरह के कोर्स के बारे में सर्च करते हैं। जैसे कि कई विद्‍यार्थी इंटरमीडियट में कामर्स का विकल्प लेकर B.com कर लेते हैं। इसके उपरान्त वह सभी आगे की पढाई के लिए विकल्पों को तलाशते हैं।

वैसे यदि बात की जाये तो कोई भी छात्र या छात्रा B.com  करने के बाद ही छोटी-मोटी नौकरी की तलाश कर सकता है। परन्तु यदि आप अपने कैरियर में और अधिक आगे बढ़ना चाहते है तो आपको B.com के आगे की पढ़ाई भी करनी पड़ेगी। इसका मुख्य कारण यह है की यदि आप आगे की पढ़ाई करते है तो आपको करियर में काफी बेहतरीन विकल्प मिलेंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। 

B.com Ke Baad Kya Kare । B.com के बाद क्या करे

काफी लोग सोचते है की B.com के बाद ही लाइफ सेट हो जाएगी परन्तु ऐसा नहीं है। यदि आप B.com के बाद M.Com, MBA, CA, Business Analyst, Accountant, Audit Officer, Finance Officer, Stock Market जैसे काफी विभिन्न क्षेत्रों में आगे की पढ़ाई करते हुए इन जगहों में अपना हाथ आजमा सकते है।  B.com के बाद काफी ऐसे कोर्स होते है जिनको करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप खोल सकते है या फिर आप इन कोर्स करने के बाद किसी भी कंपनी में काफी ऊँचे ओहदे की नौकरी भी कर सकते है। 

B.com Ke Baad Best Course । B.Com के बाद बेस्ट कोर्स

B.com  करने के बाद आप भी B.com Ke Baad Best Course के बारे में अक्सर सर्च करते होंगे। हम आपको इसके बारे निम्न करियर विकल्पों के बारे में बताएँगे जिनके बारे में आप निश्चित तौर पर विचार करेंगे। 

  • M.Com (Master in Commerce)
  • MBA (Master In Business Administration)
  • CA (Chartered Accountant)
  • CS (Company Secretary)
  • CMA (Cost Management Accounting)
  • FRM (Financial Risk Manager)
  • CFA (Chartered Financial Analyst)
  • Business Accounting and Taxation

M.Com (Master in Commerce)

B.com के बाद जो सबसे पॉपुलर विकल्प है वह यह है कि B.com डिग्री प्राप्त करने के बाद आप मास्टर्स की डिग्री यानि कि M.Com  में प्रवेश ले सकेंगे। इसमें प्रवेश लेने के कई फायदे है। एक तो आपके पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होगी तथा आपको किसी भी कंपनी में अप्लाई करने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास B.com की डिग्री होना अनिवार्य है। M.Com की फुल फॉर्म मास्टर्स ऑफ़ कॉमर्स (Masters Of Commerce) होती है। B.com करने से आपको एक अच्छी नौकरी तो मिल सकेगी परन्तु यदि आप M.Com या इस जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स या डिप्लोमा करते है तो आपको एक बेहतर पैकेज के साथ-साथ काफी अच्छी और उच्च जगहों पर भी अपनी सेवाएं देने का मौका मिल सकेगा। 

M.Com Top Colleges In India

यदि आपने भी B.com कर लिया है और M.Com  के बारे में सोच रहे है तो हम आपको देश के M.Com Top Colleges In India के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। देश के टॉप कॉलेजेस की सूची कुछ इस प्रकार है-

  • Shri Ram College of Commerce, Delhi University
  • Hindu College, Delhi University
  • Hansraj College, Delhi University
  • Lovely Professional University, Punjab
  • Loyola College, Tamil Nadu
  • Presidency College, Karnataka
  • Christ University, Karnataka
  • St. Xavier’s College, Kolkata
  • Banaras Hindu University, Varanasi

MBA (Master In Business Administration)

MBA की फुल फॉर्म मास्टर इन बिज़नेस मैनेजमेंट (Masters in Business Administration)  होती है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जिसको करने के बाद आप किसी भी कंपनी में टॉप पोजीशन में पहुंच सकते है। B.com करने के बाद यह एक अच्छा विकल्प माना जाता है। यह डिग्री कई ब्रांचेज में स्पेसिअलिजिएशन के साथ प्रदान की जाती है। यदि आप भी MBA की डिग्री लेने की लिए सोच रहे है तो यह एक अच्छा आईडिया है और यदि आप किसी भी कंपनी के टॉप मोस्ट पदों पर अपनी सेवाएं देना चाहते है तो आप इस डिग्री को कर सकते है। 

MBA Top Colleges In India

MBA  की डिग्री वैसे तो काफी प्राइवेट कॉलेज प्रदान कराते है परन्तु यदि आप इस कोर्स को किसी बेहतरीन टॉप रैंक कॉलेज से करेंगे तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इसका कारण यही है कि कोई भी कंपनी जिसमे आप नौकरी करना चाहते है वह काफी अच्छे और स्किल्ड लोगो को रोजगार प्रदान करती है। इसलिए आपको किसी बेहतरीन कॉलेजेस से इस डिग्री को प्राप्त करना चाहिए। देश के बेहतरीन कॉलेज में से कुछ इस प्रकार है-

  • IIM Ahmedabad
  • IIM Bangalore
  • IIM Kozhikode
  • IIM Kolkata
  • IIT Delhi
  • IIM Lucknow
  • IIM Indore
  • IIM Raipur
  • IIM Rohtak
  • IIT Kharagpur

CA (Chartered Accountant)

आप B.com करने के बाद सीए का कोर्स भी कर सकते है। यदि आप किसी भी कंपनी में फाइनेंसियल ऑडिटर के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है। सीए बनना हर किसी का सपना होता है। सीए बनकर आप की सैलरी लाखों में पहुंच जाती है। यह कोर्स लगभग पांच साल का होता है। यदि आप इंटरमीडिएट के बाद एडमिशन लेते है तो आपको लगभग पांच वर्ष लगते है। यदि आप स्नातक के बाद सीए के कोर्स में प्रवेश लेते है तो आपको 4.5 वर्ष का समय देना पड़ता है। B.com के बाद यह एक अच्छा विकल्प माना  जाता है।  

CS (Company Secretary)

CS की फुल फॉर्म कंपनी सेक्रेटरी होती है। यदि आपने B.com की डिग्री को उत्तीर्ण कर लिया है और आगे के विकल्पों के बारे में सोच रहे है तो आप कंपनी सेक्रेटरी बनने के बारे में सोच सकते है। कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको सीएस का कोर्स करना पड़ता है। इस कोर्स को करने में लगभग दो से तीन साल का समय लग जाता है। 

CMA (Cost Management Accounting)

CMA  की फुल फॉर्म कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग होती है। यदि आपने B.com कर ली है तो आपके लिए सीएमए का कोर्स काफी लाभदायक साबित हो सकता है। यह कोर्स कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग के लिए कराया जाता है। इसका अर्थ यह है की यदि आप किसी कंपनी में वित्तीय मूल्यांकन, वित्तीय विश्लेषण जैसे काफी जटिल कार्यो में इस कोर्स के छात्रों को अवसर दिए जाते है।

Read Also-

1 thought on “B.com Ke Baad Kya Kare तथा B.com करने के क्या फायदे होते हैं”

Comments are closed.