ANM Course Full Details in Hindi 2024 नर्सिंग के कोर्स की संपूर्ण जानकारी

ANM Course Full Details in Hindi: यदि आप का सपना नर्सिंग करने का है तो आपके लिए काफी करियर ऑप्शंस उपलब्ध रहते है। आजकल बच्चे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करते ही आगे की शिक्षा के बारे में नए नए कोर्सेज के बारे में जानने को उत्सुक रहते है जो की काफी अच्छी बात है। यदि आप भी बायोलॉजी के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किये है तो आपके पास नर्सिंग के फील्ड में काफी अच्छा करियर हो सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको बहुत अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं है। इसको कम्पलीट करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी योग्यता होनी चाहिए जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

ANM कोर्स को कम्पलीट करने के बाद हेल्थ सेक्टर में आपको काफी अच्छे अवसर मिल सकते है। इस कोर्स में आपको हेल्थ से रिलेटेड प्रोब्लेम्स और उनके सोलूशन्स के बारे में बताया जाता है इसके साथ ही इसमें लोगो को उनके बेहतर स्वस्थ्य को लेकर जागरूक किया जाता है। इस कोर्स के बारे में जैसे की यह कितने वर्ष में कम्पलीट होता है, कितनी फीस होती है, के बारे में भी काफी सर्च किया जाता है जिसकी जानकारी आपको प्रदान की जाएगी।

ANM Course Full Details in Hindi

कोर्स का पूरा नाम Auxiliary Nursing Midwifery
कोर्स की अवधि दो वर्ष
करियर विकल्प किसी भी हॉस्पिटल में नर्स बनने का मौका
न्यूनतम आयु 17 वर्ष
ANM Course Full Details in Hindi

ANM Course Kya Hota Hai?

ANM का फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery होता है। यह डिप्लोमा कोर्स दो वर्ष का होता है। इसको कोई भी छात्र या छात्राएं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते है। इस कोर्स का मकसद किसी भी अस्पताल में नर्स बनने का होता है। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बंधित जैसे गर्वावस्था, आदि तथा विभिन्न प्रकार की अस्पतालों में होने वाली जांचो तथा इलाज में मुख्य डॉक्टर की सहायता के लिए नर्स बनने की ट्रेनिंग दी जाती है।

ANM Course Karne Ke Fayde

इस कोर्स को करने के बहुत से फायदे है। यदि आप किसी भी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में सेवाएं देना चाहते है तो आपके लिए यह बेस्ट रहेगा। इससे देश के तमाम हॉस्पिटल में अच्छे करियर विकल्प मिलते है। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि कम समय में आप अच्छा करियर बना सकते है। काफी लोग मानव सेवा के प्रति अग्रसर रहते है उनके लिए यह काफी अच्छा कोर्स माना जाता है। इससे मन को शांति को शांति मिलती साथ ही मानव सेवा करने का अवसर भी मिलता है।

ANM Course Kaise Karen?

ANM करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। आपको इंटरमीडिएट कम से कम 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण करना होता है। आप देश के किसी भी टॉप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। कई सारे कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते है जिनको आप देकर एडमिशन ले सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इन कॉलेजेस के एडमिशन फॉर्म समय-समय पर निकलते है जिनको आप भर सकते है। कई कॉलेजेस इंटरमीडिएट के स्कोर से मेरिट लिस्ट तैयार करते है जिसके आधार पर एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ करते है।

ANM Course Eligibility

इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थिओं के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • अभ्यर्थिओं की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए अथवा जिस वर्ष में एडमिशन ले रहे है उस वर्ष की 31 दिसंबर को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु पूर्ण हो जानी चाहिए।
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अभ्यर्थिओ को इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी का मेडिकली फिट होना अनिवार्य है।

ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai?

ANM कोर्स भारतीय विश्वविद्यालयों में दो वर्ष का होता है। देश के सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। यदि कोई भी अभ्यर्थी ANM में प्रवेश पाना चाहता है तो प्रवेश हेतु आने वाले प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भर सकते है और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे।

List of ANM Colleges In Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में ANM कोर्स कराने वाले शिक्षण संस्थानों की सूची नीचे दी गई है –

Sr. NoANM College
1Aligarh College Of Nursing & Hospital Opposite F. M. Tower, Anoop Shahar Road Aligarh Aligarh Dist. Aligarh, Uttar Pradesh
2Anand Nursing College A-11 Damodar Colony Garh Road Meerut Garh Road Meerut Dist. Meerut, Uttar Pradesh
3D S School Of Nursing Nh – 24, Jindal Nagar Masuri Hapur Dist. Ghaziabad, Uttar Pradesh
4Dr Achal Singh Yadav Institute Of Nursing And Paramedical Science 365, Adharkheda Kursi Road Po – Gudamba, Bkt Dist. Lucknow, Uttar Pradesh
5Dr. Mahendra Kumar Chhote Lal Bind College Of Nursing And Paramedical Sciences Upardaha Handia Prayagraj Up Handia , Uttar Pradesh
6G S R M Memorial School Of Nursing D-6, Indurstrial Estate, Sarojini Nagar, Lucknow-Kanpur Highway Lucknow Dist. Lucknow, Uttar Pradesh
7Heritage School Of Nursing And Paramedical Institute Mohansarai Ram Nagar By Pass Road Varanasi Dist. Varanasi, Uttar Pradesh
8I I M T College Of Medical Sciences, School Of Nursing ‘O’ Pocket, Ganga Nagar Meerut, Uttar Pradesh – 250001 Meerut , Uttar Pradesh
9Indira Gandhi School Of Nursing Sanjay Gandhi Hospital Campus, Sultanpur, Munshi Ganj Munshi Ganj Amethi Dist. Amethi, Uttar Pradesh
10Integral College Of Nursing Dasauli Kursi Road, Lucknow-226026 Lucknow , Uttar Pradesh
11Jeevandeep School Of Nursing Baralapur Chandmari Lamhi Varanasi Dist. Varanasi, Uttar Pradesh
12K K Institute Of Nursing 87/88, Nabiullah Road, River Bank Colony Near Suraj Kund Park, Lucknow, Up Lucknow , Uttar Pradesh
13Kamla Modern Nursing Institute 582 Kochabhawar,Kanpur Road Kanpur Road Jhansi Dist. Jhansi, Uttar Pradesh
14Kritika Nursing College Khai Kheda Near Kandu Ka Pul Pilibhit Road Rithora Bareilly , Uttar Pradesh
15M S Institute Of Nursing 421, Bakhamau, Near Integral University, Kurshi Road Uttar Pradesh Dist.
Lucknow, Uttar Pradesh
16Praduman Singh Shikshan Prashikshan Sansthan School Of Nursing VillSansarpur Post- Gandhi Nagar Dist.- Basti Lucknow , Uttar Pradesh
17Prakash Nursing School Sahadatpura, N H – 29, Maunath Bhanjan Mau, Uttar Pradesh – 275101 Mau , Uttar Pradesh
18S S G Health Worker (Female) Training Centre Sec. 3b/Ps-1, Avas Vikas Colony, Bodla Road, Sikandra, Agra Distt. Agra, Uttar Pradesh- 282003 Agra , Uttar Pradesh
19Sainik School Of Nursing Vill & PostTajopur, Distt-Mau Post – Tajopur Dist. Mau, Uttar Pradesh
20Shri Gulab Singh College Of Nursing And Paramedical Village- Faridpur Phaphund Road Auraiya Auraiya , Uttar Pradesh
21Srajan Institute Of Nursing And Paramedical Sciences Vill-Dhakhwa Post-Oel-Lakhimpur Kheri Oel , Uttar Pradesh
22Suruchi Institute Of Nursing Maura, IimSitapur By Pass Road Lucknow Dist. Lucknow, Uttar Pradesh
23Sushrut Institute Of Plastic Surgery Pvt Ltd. 29, Shahmeena Road, From Buddha Park To Medical College Lucknow Dist. Lucknow, Uttar Pradesh
24Vivekanand School Of Nursing Vivekanand Hospital & Research Centre Kanth Road Moradabad City
Dist. Moradabad, Uttar Pradesh

Conclusion

ANM का कोर्स करने से अभ्यर्थिओं के पास काफी करियर विकल्प खुल जाते है। यह कोर्स महिलाओं के लिए काफी सुविधाजनक रहता है तथा भविष्य में काफी विकल्प खुलते है। यदि आप भारत में कही से भी इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन लेते है तो आपको संसथान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग कर सकता है। इस कोर्स की सभी संस्थानों में फीस भिन्न हो सकती है जिसकी जानकारी आप आधिकारिक रूप से संसथान की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

Read Also-

1 thought on “ANM Course Full Details in Hindi 2024 नर्सिंग के कोर्स की संपूर्ण जानकारी”

Comments are closed.