MCA Karne Ke Fayde क्या होते हैं ?

MCA Karne Ke Fayde: MCA की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स होती है। इस डिग्री कोर्स के लिए काफी लोग उत्सुक रहते है। इसको करने से युवाओ के पास करियर बनाने के लिए ढेर सारे विकल्प खुल जाते है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स माना जाता है।

यदि आप भी अपना करियर कंप्यूटर की दुनिया में खोज रहे है और एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर किसी टेक्नोलॉजिकल कंपनी में शान से नौकरी करना चाहते है या खुद की फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसे बेहतरीन कम्पनी को खोलना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है और खुद के लिए बेहतरीन करियर विकल्प चुन सकते है।

आज हम आपको मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन से सम्बंधित आपके सभी प्रश्नो को हल करेंगे और साथ ही साथ MCA Karne Ke Fayde के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।

MCA Kya Hota Hai?

काफी बच्चे कंप्यूटर के बारे में सर्च करते रहते है की MCA Kya Hota Hai या MCA Karne Ke Fayde क्या है? इस तरह मन में प्रश्न आना लाजिमी है। यदि आप अपने करियर के प्रति सेरियस है और खुद को एक बेहतरीन भविष्य प्रदान करना चाहते है तो इन छोटे छोटे प्रश्नो को आना ही चाहिए। सबसे पहले हम आपको ये बता दे की MCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो BCA के बाद किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टरस की डिग्री हासिल कर लेते है।

MCA की फुल फॉर्म Master of Computer Applications होती है। इस कोर्स में आपको सॉफ्टवर्स को डेवेलोप करना सिखाया जाता है साथ ही साथ किस तरह से आप किसी भी प्रोग्राम को डिज़ाइन कर सकते है। इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के लिए आपको तीन साल लगते है।

MCA Kyu Karen?

वाकी सब बातों के अलावा जो सबसे बड़ा प्रश्न है वह यह है की आखिर MCA Kyu Karen या इसके अलावा क्या कोई और विकल्प नहीं है। आपको बता दे की BCA एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है और इसके तुरंत बाद बहुत अधिक जॉब ऑफर्स नहीं मिलते है और यदि मिलते भी है तो वे वेहद कम पैकेज के होते है जो की आपको फ्यूचर में अधिक ऊंचाइयों पर नहीं पंहुचा सकते है।

इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है की आप केवल तीन साल के कोर्स में अपने लिए काफी बेहतरीन पैकेजेस पा सकते है। जैसे आप BCA करने के बाद पांच लाख का पैकेज ले रहे है तो आप MCA की डिग्री लेने के बाद आप इस पैकेज को बढ़ाकर सीधे दस लाख या इससे भी अधिक पर पंहुचा सकते है। इन सबके अलावा आप अपने करियर में काफी प्रोग्रेस करेंगे जैसे आप नयी पोस्ट पर काफी नयी जानकारी हासिल करेंगे इसके अलावा भी आप काफी कम समय में अधिक प्रोडक्टिव हो सकेंगे।

MCA Karne Ke Fayde

इस कोर्स को करने के बाद काफी लोग सोचते है की MCA Karne Ke Fayde क्या होते है ? हम आपको बता दे की मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशनस को कम्पलीट करने के बाद आप खुद को एक अलग ही स्थान पर पाएंगे। जैसे आप अपने करियर में उम्मीद से भी अधिक वृद्धी पाएंगे तथा एक बेहतरीन कंपनी में काफी अच्छी पोस्ट पर काम करने का मौका भी पाएंगे।

इस कोर्स को करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे तथा कैसे कोई प्रोग्राम डिज़ाइन किया जाता है के बारे में एक्सपर्ट बन जायेंगे। इस मामले में आपसे बेहतर शायद ही कोई आगे आ पाए। इसके अलावा आपके पास खुद का स्टार्टअप खोलने का हुनर भी होगा जिससे आप किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनी को स्थापित कर सकते है। इससे आप खुद के मालिक बन जायेंगे।

इस डिग्री को संपन्न करने के बाद आप को काफी अच्छी सैलरी की नौकरी के लिए बहुत अधिक भटकना नहीं पड़ेगा। आप कम समय में काफी अच्छी प्रोग्रेस भी कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको देश विदेश में घूमने का मौका भी मिलेगा जैसे आप किसी भी काम के सिलसिले में कही विदेश में जाने का मौका भी मिल सकेगा।

MCA Kitne Sal Ka Hota Hai?

MCA मतलब मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन एक तीन वर्ष का प्रोग्राम होता है, जो भारत में किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी द्वारा कराइ जाती है। इस डिग्री को लेने के बाद आप कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एक्सपर्ट बन जायेंगे जिसके बाद आप किसी भी बेहतरीन कंपनी में अप्लाई कर सकेंगे और एक बेहतरीन नौकरी पाने के हक़दार होंगे। इस कोर्स को काफी बेहतरीन कॉलेजेस द्वारा भी कराया जाता है जिनमे एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश लिया जाता है।

MCA Me Specialization Kaise Karen?

इस डिग्री कोर्स में आपको किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन भी दी जाती है। इस स्पेशलाइजेशन के विकल्प के बाद आप इसमें आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है। MCA में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, सिस्टम एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट जैसे काफी पदों पर आप अपना भविष्य बना सकते है।

MCA Syllabus

भारत में लगभग सभी टॉप कॉलेजेस या यूनिवर्सिटीज द्वारा MCA को तीन साल में संपन्न कराया जाता है। इन तीन वर्षो में विद्यार्थियों को कुल 6 सेमेस्टर में सम्पन्न होती है। आपको बता दे की प्रत्येक सेमेस्टर में आपको उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा बैक पेपर लग जाते है जिनको क्लियर करना अनिवार्य होता है। एक साल में कुल दो सेमेस्टर की पढ़ाई कराइ जाती है। आपको हम नीचे सेमेस्टर वाइज सिलेबस बता रहे है जिसको जानकर आपको अंदाजा लग जायेगा की क्या और किस तरह से इस डिग्री कोर्स में पढ़ाया जाता है।

SemesterCore SubjectsElective Subjects
1Computer Organization and Architecture
Discrete Mathematics
C Programming
Data Structures
Introduction to Web Technologies Business Communication
Introduction to Accounting
2Database Management Systems
Object-Oriented Programming
Operating Systems
Software Engineering
Web Development
Data Communication & Networking Multimedia Applications
3Java Programming
Advanced Database Management Systems Design & Analysis of Algorithms
Computer Graphics
Distributed Systems
Artificial Intelligence
Cloud Computing
4Project Management
System Programming
Web Services & XML
Elective (Discipline-Specific)
Mobile Application Development
Data Mining & Warehousing
Security & Cryptography
5Project Work (Phase 1)
Elective (Discipline-Specific)
Elective (Discipline-Specific)
Open Source Technologies
Information System Management
Business Intelligence
6Project Work (Phase 2)
Elective (Discipline-Specific)
Advanced Topics in Computer Science Professional Ethics & Soft Skills
MCA Syllabus

MCA Course Details In Hindi

यह कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जिसको सामान्य तौर पर दो वर्ष में कम्पलीट किया जा सकता है परन्तु कुछ यूनिवर्सिटीज या कॉलेजेस द्वारा इसको तीन वर्ष में भी कराया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको तीन वर्ष का ग्रेजुएट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन करना अनिवार्य होता है। मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन से रिलेटेड संपूर्ण सामान्य जानकारी हम आपको नीचे प्रदर्शित कर रहे है।

विशेषताविवरण
पूर्ण प्रपत्रकंप्यूटर एप्लीकेशन के मास्टर
स्तरस्नातकोत्तर
अवधि2 वर्ष (पूर्णकालिक), 3 वर्ष (अंशकालिक), 4 वर्ष (दूरस्थ)
पात्रताकिसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (3-वर्षीय कार्यक्रम के लिए), बीसीए या बीएससी आईटी/सीएस (2-वर्षीय कार्यक्रम के लिए)
प्रवेश परीक्षाविश्वविद्यालय के आधार पर भिन्न होता है (उदाहरण के लिए, NIMCET, TANCET, JNU MCA)
पाठ्यक्रम संरचनासेमेस्टर-आधारित (आमतौर पर 4-6 सेमेस्टर)
मुख्य विषयोंकंप्यूटर संगठन और वास्तुकला
प्रोग्रामिंग भाषाएं (सी, जावा, आदि)
डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
ऑपरेटिंग सिस्टम
डेटा संरचनाएं और एल्गोरिदम
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
वेब टेक्नोलॉजीज
नेटवर्क सुरक्षा
वैकल्पिक विषयविश्वविद्यालय और विशेषज्ञता के आधार पर भिन्न होता है –
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
क्लाउड कंप्यूटिंग
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट
साइबर सुरक्षा
डेटा एनालिटिक्स
विशेषज्ञताकुछ विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित (जैसे, सिस्टम प्रबंधन, सॉफ्टवेयर विकास, नेटवर्किंग, सूचना प्रणाली)
कौशल विकसित हुआप्रोग्रामिंग
डेटाबेस डिजाइन और प्रबंधन
सिस्टम प्रशासन
सॉफ्टवेयर विकास
नेटवर्किंग
वेब विकास
परियोजना प्रबंधन
संचार
रोजगार के अवसरसॉफ्टवेयर डेवलपर
वेब डेवलपर
डेटाबेस प्रशासक
सिस्टम विश्लेषक
नेटवर्क प्रशासक
प्रोजेक्ट मैनेजर
डेटा विश्लेषक
सुरक्षा विश्लेषक
मोबाइल ऐप डेवलपर
कैरियर का दायराआईटी उद्योग
सॉफ्टवेयर कंपनियां
परामर्श फर्म
बैंकिंग और वित्त
सरकार
शिक्षा
स्वास्थ्य सेवा
औसत वेतनअनुभव, कौशल और स्थान के आधार पर भिन्न होता है
(आमतौर पर नए लोगों के लिए ₹3-8 लाख प्रति वर्ष)
फीसविश्वविद्यालय के आधार पर भिन्न होता है
(आमतौर पर ₹50,000 – ₹3 लाख प्रति वर्ष)
MCA Course Details In Hindi

MCA Top Private Colleges

MCA को भारत में कई यूनिवर्सिटीज और टॉप कॉलेजेस द्वारा कराया जाता है। हम आपको भारत के टॉप प्राइवेट कॉलेजेस की सूची प्रोवाइड करा रहे जिनमे आप प्रवेश ले सकते है-

  • Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore
  • Symbiosis Institute of Business Management (SIBM), Pune
  • Manipal Academy of Higher Education (MAHE), Manipal
  • Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
  • International Institute of Information Technology (IIIT), Hyderabad
  • Amity University, Noida
  • KIIT School of Computer Engineering (KIITSCE), Bhubaneswar
  • Manipal University Jaipur (MUJ)
  • VIT University, Chennai
  • Galgotias University, Greater Noida

Read Also- 12th Commerce Ke Bad Kya Karen :जानिए सभी करियर विकल्प

Read Also- List Of Total Kendriya Vidyalaya In Uttar Pradesh

Read Also- IERT Admission 2024 Online Form – मात्र तीन साल की पढ़ाई, और करें 6 लाख की नौकरी